मंगलसूत्र का डिजाइन अगर मजबूत चुनेंगी तो वो सालोसाल चलेंगे। आप मल्टीलेयर मंगलसूत्र के मल्टीलेयर डिजाइन चुन सकती हैं जो गोल्ड चेन से बने होते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनें गुलाबी नग
वाटी मंगलसूत्र के सिंपल डिजाइन चुनने से अच्छा है कि आप गुलाबी नग के फैंसी डिजाइन चुनें। ये दिखने में फैंसी लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चौकोर डिजाइन के मंगलसूत्र
वाटी मंगलसूत्र में आप सिर्फ गोल नहीं बल्कि चौकोर डिजाइन भी चुन सकते हैं। इसमें सिंगल की बजाय मल्टीलड़ियां चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनें रंगीन मोती के वाटी मंगलसूत्र
आप वाटी मंगलसूत्र में सिर्फ काले मोती नहीं बल्कि रंगीन मोती भी चुन सकती हैं। जिससे वो दिखने आकर्षक लगें।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल लेयर वाटी मंगलसूत्र
अगर फैंसी लुक नहीं चाहिए तो आप डबल लेयर के वाटी मंगलसूत्र चुनें जिनमें केवल काले मोती की 2 लड़ियां दी गई हों। ऐसे मंगलसूत्र दिखने में फुल ट्रेडीशनल लुक देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनें पसंद के पेंडेंट
आप वाटी मंगलसूत्र में पसंद के डिजाइन भी चुन सकते हैं। कस्टमाइज पेंडेंट को आप सिंगल मंगलसूत्र की लड़ी में ऐसे डिजाइन सजा सकती हैं।