Hindi

45+ बहू लगेगी मोहल्ले की Queen, सास तोहफे में दे काजोल से 6 फैंसी सूट

Hindi

काजोल से फैंसी सूट

पार्टीज या फिर मैरिज फंक्शन्स में कई बार महिलाएं फैन्सी और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप काजोल के सूट्स से आइडिया लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. गोल्डन वर्क सूट

काजोल सा गोल्डन वर्क वाला हैवी सूट भी आप पार्टीज या फिर वेडिंग में स्टाइल कर सकती हैं। सिल्क फेब्रिक वाला ये सूट ग्रेसफुल लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

2. हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट

ऑफिस पार्टी या फिर इन हाउस फंक्शन में आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट रिच कॉटन फेब्रिक में शॉप्स पर अवेलेबल है।

Image credits: instagram
Hindi

3. हैवी योक वर्क सूट

हैवी योक वर्क वाला सूट भी शादी-पार्टी में आपको खूबसूरत लुक दे सकता है। रिच कॉटन फेब्रिक के ये सूट स्टाइल कर आप महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. हैवी जरी वर्क सूट

हैवी जरी वर्क वाला काजोल सा सूट चंदेरी फेब्रिक में अवेलेबल है। इस तरह के सूट आप ऑफिस पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ये आपको एलीगेंट लुक देंगे और पूरी पार्टी में सबकी नजर आप पर रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. गोल्डन डॉट सूट

गोल्डन डॉट वाला फैन्सी सूट भी आप पर खूब जंचेगा। सिल्क फेब्रिक में ऐसा सूट घर या रिश्तेदारों के यहां शादी में पहना जा सकता है। ऐसे सूट सोबर लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. गोटा-पत्ती वर्क सूट

गोटा पत्ती वर्क सूट की भी इन दिनों खूब डिमांड है। इस तरह के सूट इन हाउस पूजा में स्टाइल किए जा सकते हैं। ऐसे सूट कई रंगों में मार्केट में उपलब्ध हैं।

Image credits: instagram

Office में लगेंगी क्लासिक, पहनें 7 प्रिटेंड सलवार -सूट

वेलेंटाइन डे पर Hubby को गिफ्ट दें ये पर्सनलाइज्ड चीजें, होंगे इमोश्नल

BF हो जाएंगे मदहोश, Valentine's Eve पर पहनें ये Red Western Dress

सुंदरता+संस्कार का होगा मिलन, चुनें ये 6 ट्रेंडी Kundan Pearl झुमकी