Hindi

सुंदरता+संस्कार का होगा मिलन, चुनें ये 6 ट्रेंडी Kundan Pearl झुमकी

Hindi

डिमांड में कुंदन मोती झुमके

महिलाएं और लड़कियां हमेशा से ही झुमकों की दीवानी रही हैं। इन दिनों कुंदन मोती वाले झुमके खूब ट्रेंड में हैं। इतना ही नहीं ये झुमके रीजनेबल रेट में शॉप्स पर अवेलेबनल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. रेड कुंदन-व्हाइट मोती झुमके

लाल कुंदन और सफेद मोती वाले  झुमके हर आउटफिट के साथ क्लासी लुक देंगे। इन्हें पार्टी में स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह की झुमकियां शॉप्स पर 100-150 रुपए में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. बारीक मोती कुंदन झुमके

बारीक मोतियों वाले कुंदन के झुमके भी खूबसूरत लगते हैं। गोल फेस वाली लड़कियों पर इस तरह की झुमकियां बहुत जंचती हैं। तीन छतरियों वाली झुमकी भी कम रेंज में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. हरे मोती वाले कुंदन झुमके

हरे मोती लगे कुंदन के झुमके इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस तरह की झुमकियां साड़ी और सलवार सूट पर एकदम परफेक्ट मैच करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. पिंक मोती चौकोर कुंदन झुमके

गोल ही नहीं चौकोर कुंदन वाले झुमके भी डिमांड में हैं। पिंक मोती लगे इस तरह की झुमके आप अपने आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं। ये एकदम सोबर लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

5. बड़े मोती वाले कुंदन झुमके

बड़े मोती वाले कुंदन की झुमके पार्टी या फिर मैरिज फंक्शन्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन्हें साड़ी और सलवार सूट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। ये भी सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. कलरफुल मोती वाले कुंदन झुमके

कलरफुल मोती वाले कुंदन झुमके भी काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह की झुमकों को किसी भी कलर की साड़ी के साथ कैरी किया जा सकता है। हर साड़ी के साथ ये ग्रेसफुल लुक देंगे।

Image credits: pinterest

पतली गर्ल्स का चेहरा भी दिखेगा भरा-भरा, चुनें Nia Sharma से हेयरस्टाइल

प्री-वेडिंग में लगें प्रिटी, सारा सी चुनें 8 शालीन Hairstyle

वैलेंटाइन डे के लिए चुनें वेस्टर्न की जगह साड़ी, 8 सेलेब्स से लें IDEA

गरबे में मां नहीं बिटिया का लहंगा भी दिखेगा खूब, चुनें 7 फैंसी डिजाइन