Hindi

पतली गर्ल्स का चेहरा भी दिखेगा भरा-भरा, चुनें Nia Sharma से हेयरस्टाइल

Hindi

चुनें कर्ली हेयर

आप साड़ी, या सूट किसी के भी साथ कर्ली हेयर चुन सकती हैं। ऐसे बाल दिखने में खूबसूरत लगते हैं और हर लुक के साथ जंचते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

आप टेडी डे के लिए मेसी हेयरबन हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं। ये बनाना आसान होता है और आपको फैंसी लुक मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं पार्टेड बनहेयरस्टाइल

आप स्ट्रेट हेयरलुक को पार्टेड हेयरस्टाइल बनाकर पतले चेहरे को भरा-भरा बना सकते हैं। बन में स्टाइलिश क्लिप लगाकर लुक इनहेंस करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं मेसी पोनीटेल

कर्ली हेयर को ओपन रखने के बजाय आप मेसी  पोनीटेल बनाकर भी खुद के लुक को मॉर्डन गर्ल की तरह स्टाइलिश बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिंज से निखारे लुक

हेयर फ्रिंज बालों को एक नया रूप देता है। आप पहले सैलून में जाकर हेयरकट कराएं और फिर लुक को निखारें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं अपलिफ्ट हेयरबन

अपलिफ्ट हेयरबन में आपको बालों को ऊपर करके बांधना पड़ेगा। फिर आप क्लिप लगाकर बालों को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

Image credits: instagram

प्री-वेडिंग में लगें प्रिटी, सारा सी चुनें 8 शालीन Hairstyle

वैलेंटाइन डे के लिए चुनें वेस्टर्न की जगह साड़ी, 8 सेलेब्स से लें IDEA

गरबे में मां नहीं बिटिया का लहंगा भी दिखेगा खूब, चुनें 7 फैंसी डिजाइन

ससुर भी करेंगे संस्कार की तारीफ,चुनें दीपिका पादुकोण से फुल नेक ब्लाउज