Hindi

ससुर भी करेंगे संस्कार की तारीफ,चुनें दीपिका पादुकोण से फुल नेक ब्लाउज

Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइंस

अगर आप राउंड की जगह हल्का सा वाइल्ड नेकलाइन चाहती हैं तो बोट डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। आप दीपिका पादुकोण के इस ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट राउंड नेक ब्लाउज

गोल्डन साड़ी के साथ दीपिका ने फुल स्लीव्स राउंड नेकब्लाउज पहना है। व्हाइट कलर के ब्लाउज का गला बहुत ही छोटा रखा गया है। चोकर के साथ उनका लुक और निख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक हाफ स्लीव्स सिल्क ब्लाउज

फ्लावर प्रिंट साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने पिंक ब्लाउज चुना है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज का नेकलाइन काफी छोटा रखा गया है। चोकर के साथ एक्ट्रेस रॉयल लुक दे रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोट्टा वर्क ब्लाउज

ब्लैक कलर का ब्लाउज हर तरह की साड़ी पर खूबसूरत लगती है। अगर आपके पास भी गोल्डन साड़ी है तो गोट्टा वर्क से सजे ब्लैक ब्लाउज पेयर कर कसती हैं। ब्लाउज को ज्यादा रिवीलिंग ना रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

हाईनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप नेट या टिशू साड़ी पहन रही है और ब्लाउज के यूनिक डिजाइन की तलाश में हैं , तो इस लुक को देख सकती हैं। मिरर वर्क से सजे हाईनेक ब्लाउज में दीपिका बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स हाइनेक ब्लाउज डिजाइंस

अगर आप शाही लुक पाना चाहती है तो फिर दीपिका के इस साड़ी ब्लाउज को देख सकती हैं। राउंड नेक ब्लाउज का स्लीव्स फुल रखा गया है। ब्लैक साड़ी को एक्ट्रेस ने पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लू ब्लाउज विद सिल्क साड़ी

दीपिका पादुकोण के तमाम ब्लाउज का गला काफी छोटा और राउंड रखा गया है। वो साड़ी के साथ ज्यादा बोल्ड ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं। 

Image credits: Instagram

ननद संग मनमुटाव होंगे दूर, गिफ्ट करें सारा अली खान सी साड़ी

वेलेंटाइन+वेडिंग का डबल डोज, दिल चुरा लेंगे Red Lehenga Choli

भैया लेगा बलैयां, भाभी उतारेगी नजर! ननद पहनें Swarovski lehenga

नजरदोष से बचेगी GF, स्टाइल+सेफ्टी का संगम 8 नजरबट्टू ब्रेसलेट