ननद संग मनमुटाव होंगे दूर, गिफ्ट करें सारा अली खान सी साड़ी
Other Lifestyle Feb 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
व्हाइट जॉर्जेट साड़ी विद एंब्रॉयडरी वर्क
सारा अली खान व्हाइट कलर के एंब्रॉयडरी साड़ी में अच्छी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप अपनों को गिफ्ट कर सकती हैं। साड़ी पर फ्लावर वर्क आपको बेहतरीन लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर साड़ी
मल्टीकलर शिफॉन की साड़ी भी गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी पर खूबसूरत प्रिंट दिया गया है और उसके ऊपर से स्टोन का वर्क किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड कलर की मिरर वर्क साड़ी
सारा ने हाल ही में ये खूबसूरत साड़ी पहनी थी। रेड कलर की साड़ी पर लेस लगया गया है और पल्लू और बॉटम में मिरर का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप भी वेडिंग में रिक्रिएट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक टिशू साड़ी
ब्लैक कलर के टिशू साड़ी में सारा एलिगेट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप स्लीवलेस बॉर्डर के साथ पहनकर मॉर्डन लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेबी प्रिंट पिंक साड़ी
बेबी प्रिंट का ट्रेंड आज भी पुराना नहीं हुआ है। आप सारा की तरह पिंक साड़ी अपनी छोटी ननद तो दे सकती हैं। यह काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करती है।
Image credits: Instagram
Hindi
कस्टमाइज साड़ी
आज कल कस्टमाइज साड़ियों का ट्रेंड है। आप चाहें तो शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर कुछ मैसेज एंब्रॉयडरी करके अपनी ननद को गिफ्ट कर सकती हैं। खुद के लिए भी कुछ इस तरह डिजाइन कराएं।