Hindi

नजरदोष से बचेगी GF, स्टाइल+सेफ्टी का संगम 8 नजरबट्टू ब्रेसलेट

Hindi

ईविल आई ब्रेसलेट 8 डिजाइंस

नजर से बचाने के लिए स्टाइलिश ईविल आई ब्रेसलेट गिफ्ट करें! चेन, कड़ा, मिनिमल, लेयर्ड - कई डिजाइन में अवेलेबल हैं। वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के लिए ये परफेक्ट गिफ्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

टैसल्स ईविल आई ब्रेसलेट

शांति और खूबसूरती एकसाथ चाहिए तो ऐसी पर्ल एविल आई ब्रेसलेट आपकी गर्लफ्रेंड के हाथों पर खूब जचेगा। ये आपको बीच लुक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के लिए भी खास है।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन स्टाइल ईविल आई ब्रेसलेट

चेन ब्रेसलेट तो आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में यदि आप ईविल आई के लिए कोई अलग ब्रेसलेट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का चैन स्टाइल ईविल पैटर्न चुनें। इसमें ईविल आई पेंडेंट सेट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कढ़ा स्टाइल ईविल आई ब्रेसलेट

गर्ल्स के लिए इस तरह का कढ़ा स्टाइल ईविल आई ब्रेसलेट परफेक्ट है। ईविल आई ब्रेसलेट, आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस वेलेंटाइन डे पर खरीद कर दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एडजस्टेबल ईविल आई ब्रेसलेट

एडजस्टेबल ईविल आई ब्रेसलेट आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी पार्टनर की बुरी नजर से सुरक्षा चाहते हैं, तो इस तरह के पैटर्न चुनें। इनको एडजस्ट करना काफी आसान है।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल ईविल आई ब्रेसलेट

कम बजट में शानदार डिजाइन चाहिए तो इसे देखिए। इस तरह के मिनिमल ईविल आई ब्रेसलेट काफी स्टनिंग लगते हैं। इसमें आप मनपसंद टैसल्स लगवा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लेयर्ड एविल आई ब्रेसलेट

किसी को गिफ्ट करने के लिए इस तरह का लेयर्ड एविल आई ब्रेसलेट दिया जा सकता है। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आपके ऊपर भी ये ब्रेसलेट सूट करेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

डबल चेन स्टाइल ब्रेसलेट

ईविल आई में फैंसी डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह के डबल चेन स्टाइल ब्रेसलेट चुनें। ऐसे डिजाइन आपकी गर्लफ्रेंड को खूब पसंद आएगा। 

Image credits: instagram

सोने की महंगाई को देगी मात, पहनें Rajwadi Pearl Necklace की ये डिजाइन

चेन-ब्रेस्लेट नहीं, शादीशुदा महिलाएं फ्लॉन्ट करें Ring Mangalsutra

बलमा का मन डोलेगा, अनन्या से Mirror Blouse से तन चमकाएं

Bottel Reuse Idea: पीने के बाद फेंके नहीं पानी का बोतल, ऐसे करें रियूज