बलमा का मन डोलेगा, अनन्या से Mirror Blouse से तन चमकाएं
Other Lifestyle Feb 08 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हॉल्टर नेक कट स्लीव मिरर ब्लाउज
नेट फैब्रिक की ये ब्लाउज सुंदर तो है ही साथ ही ये आपके साड़ी और लहंगा को डिजाइनर लुक देगी। इस तरह का हॉल्टर नेक कट स्लीव मिरर ब्लाउज नेट की साड़ी पर खूब कमाल लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्वीटहार्ट नेक टैसल्स मिरर ब्लाउज
लहंगा पर सिंपल और यूनिक ब्लाउज चुनना चाहती हैं तो ऐसा स्वीटहार्ट नेक टैसल्स मिरर ब्लाउज बनवाएं। इस तरह के काम और डिजाइन दोनों आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
Image credits: social media
Hindi
आउटलाइन मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन तो जमकर ट्रेंड में है। अगर आपकी हाइट छोटी है और दिखना है लंबी तो ऐसी आउटलाइन मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज डिजाइन को अपने वार्डरोब में शामिल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल हाफ स्लीव मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क ब्लाउज को सिंपल और सुंदर बनाना है, तो ये ब्लाउज डिजाइन आपके लिए सुंदर है, कट स्लीव बाजू और डीप गला इस ब्लाउज की सुंदरता बढ़ा रही है।
Image credits: social media
Hindi
स्क्वायर डीप नेक मिरर ब्लाउज
शादी में ग्रेस और ग्लैम दिखाना है तो इस तरह का कट स्लीव स्क्वायर डीप नेक मिरर ब्लाउज आजमाएं। जलवा दिखाने के लिए इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके लहंगा और साड़ी दोनों के लिए परफेक्ट है।