पैठणी साड़ी को महंगी साड़ी में से एक कहा जाता है, इसमें ये बनारसी पैठणी साड़ी की डिजाइन दुल्हन की मां की शान बारातियों के सामने बढ़ा देगी।
ब्राइडल और खूबसूरत साड़ी में ये हैवी बनारसी साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी। इसके बॉर्डर में जरी और वर्क का काम है, जो इसे आपकी बेटी के ऊपर बी जचेगी।
सिल्क और बनारसी दोनों ही जबरदस्त साड़ी है, इसमें अगर दोनों के मेल से साड़ी बनाई जाए, तो ये आपके खूबसूरती बढ़ा देगी।
पिंक बनारसी साड़ी के इस डिजाइन में ज्यादा हैवी वर्क नहीं है, लेकिन ये दिखने और पहनने में बेहद खूबसूरत और क्लासी लगता है।
प्योर बनारसी नहीं पसंद तो आप इस तरह के मिक्स बनारसी साड़ी पहन शादी में जलवा बिखेर सकती हैं।
ग्रीन साड़ी में इस तरह के बनारसी बॉर्डर और बूटा वाली ये खूबसूरत बनारसी साड़ी पहन लिए तो कोई नहीं कहेगा कि आप दुल्हन की मम्मी हैं।