Madhuri Dixit सी Banarshi Saree पहन 60 में दिखें 30 की ब्यूटी क्वीन!
Hindi

Madhuri Dixit सी Banarshi Saree पहन 60 में दिखें 30 की ब्यूटी क्वीन!

बनारसी पैठणी साड़ी
Hindi

बनारसी पैठणी साड़ी

पैठणी साड़ी को महंगी साड़ी में से एक कहा जाता है, इसमें ये बनारसी पैठणी साड़ी की डिजाइन दुल्हन की मां की शान बारातियों के सामने बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
हैवी बनारसी साड़ी
Hindi

हैवी बनारसी साड़ी

ब्राइडल और खूबसूरत साड़ी में ये हैवी बनारसी साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी। इसके बॉर्डर में जरी और वर्क का काम है, जो इसे आपकी बेटी के ऊपर बी जचेगी।

Image credits: Instagram
सिल्क बनारसी साड़ी
Hindi

सिल्क बनारसी साड़ी

सिल्क और बनारसी दोनों ही जबरदस्त साड़ी है, इसमें अगर दोनों के मेल से साड़ी बनाई जाए, तो ये आपके खूबसूरती बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक बनारसी साड़ी के इस डिजाइन में ज्यादा हैवी वर्क नहीं है, लेकिन ये दिखने और पहनने में बेहद खूबसूरत और क्लासी लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिक्स बनारसी साड़ी

प्योर बनारसी नहीं पसंद तो आप इस तरह के मिक्स बनारसी साड़ी पहन शादी में जलवा बिखेर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी बूटा साड़ी

ग्रीन साड़ी में इस तरह के बनारसी बॉर्डर और बूटा वाली ये खूबसूरत बनारसी साड़ी पहन लिए तो कोई नहीं कहेगा कि आप दुल्हन की मम्मी हैं।

Image credits: Instagram

Chocolate Day: चॉकलेट सी रिश्तों में मिठास घोल देगी ये स्वीट विशेस

फिटकरी है जादू का टुकड़ा, इन 5 तरीकों से चेहरे पर करें अप्लाई

इन 5 चीजों को करें डाइट में शामिल, 50 में दिखेगा 25 वाला लुक

फूल सी बेटी के ल‍िए गुलाब ज‍ितना सुंदर नाम, जिसे सुनकर ही दिल होगा खुश