फूल सी बेटी के ल‍िए गुलाब ज‍ितना सुंदर नाम, जिसे सुनकर ही दिल होगा खुश
Hindi

फूल सी बेटी के ल‍िए गुलाब ज‍ितना सुंदर नाम, जिसे सुनकर ही दिल होगा खुश

आबिरा
Hindi

आबिरा

यह नाम गुलाब, चंदन और केसर की खुशबू को दर्शाता है जो बेहद मीठी होती है।

Image credits: .pinterest.
पेटल
Hindi

पेटल

यह नाम गुलाब के फूल की पत्तियों की सुंदरता को दर्शाता है और प्यारा और अद्भुत है।

Image credits: .pinterest.
लक्ष
Hindi

लक्ष

इसका एक अर्थ लक्ष्य या गंतव्य है और दूसरा अर्थ सफेद गुलाब से संबंधित है।

Image credits: .pinterest.
Hindi

लोशना/लोशाना

यह नाम गुलाब और अन्य फूलों का एक अद्भुत संयोजन है।

Image credits: .pinterest.
Hindi

नसरीन

यह नाम जंगली गुलाब को दर्शाता है और मुस्लिम धर्म में बहुत लोकप्रिय है।

Image credits: pinterest
Hindi

रमिसा

इस नाम का अर्थ सफेद गुलाब है और यह एक सुंदर नाम है।

Image credits: pinterest
Hindi

रिकिशा

इस नाम का अर्थ भी गुलाब है।

Image credits: pinterest

दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे कलीरे,हाथों की बढ़ेगी खूबसूरती

V-Day पर दें शादी से पहले सुहाग की निशानी, डायमंड+गोल्ड के 7 मंगलसूत्र

सास-ननद पूछेंगी कहां से लिया ! पहनें Priyanka Chopra से 5 लहंगे

बहू को मुंह दिखाई में दें सोने का टीका, देखते ही हो जाएगी खुश!