Hindi

दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे कलीरे,हाथों की बढ़ेगी खूबसूरती

Hindi

मोती वाले कलीरे

दुल्हन के हाथों में मोती वाले ये कलीरे बेहद खूबसूरत लगेंगे। आप अपनी शादी पर ऐसे कलीरे पहनेंगी तो सास और ससुराल वाले बेहद खुश होंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

झूमका वाले कलीरे

झूमका वाले कलीरे दुल्हन के हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे। अपनी शादी में हैवी लहंगे पर आप ये झूमका वाला कलीरा पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क कलीरा

हैवी मेकअप और हैवी लहंगे के साथ हैवी कलीरा पहनना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है इसलिए आप ये कलीरा ट्राई कर सकती हैं यह आपकी चूड़ियों के साथ मैच करेगा और ज्यादा हैवी भी नहीं है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल कलीरा

हैवी मेकअप और हैवी लहंगे के साथ ये सिंपल कलीरा आप पर खूब जंचेगा। इसमें मोतियों की सजावट और फूल कलीरे की खूबसूरती बढ़ा रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

फोटो वाला कलीरा

कलीरे का यह डिज़ाइन बिल्कुल नए अंदाज़ का है। अगर आप बहुत फैशनेबल हैं तो कलीरे का यह डिज़ाइन बिल्कुल आपके लिए है, क्योंकि यह डिज़ाइन लहंगे आपके और झुमकों के साथ मैच कर सकता है।

Image credits: pinterest

V-Day पर दें शादी से पहले सुहाग की निशानी, डायमंड+गोल्ड के 7 मंगलसूत्र

सास-ननद पूछेंगी कहां से लिया ! पहनें Priyanka Chopra से 5 लहंगे

बहू को मुंह दिखाई में दें सोने का टीका, देखते ही हो जाएगी खुश!

कंफर्ट+स्टाइल का बैलेंस, Office के लिए कुर्ती-प्लाजो 7 ऑप्शन