दुल्हन के हाथों में मोती वाले ये कलीरे बेहद खूबसूरत लगेंगे। आप अपनी शादी पर ऐसे कलीरे पहनेंगी तो सास और ससुराल वाले बेहद खुश होंगे।
झूमका वाले कलीरे दुल्हन के हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे। अपनी शादी में हैवी लहंगे पर आप ये झूमका वाला कलीरा पहन सकती हैं।
हैवी मेकअप और हैवी लहंगे के साथ हैवी कलीरा पहनना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है इसलिए आप ये कलीरा ट्राई कर सकती हैं यह आपकी चूड़ियों के साथ मैच करेगा और ज्यादा हैवी भी नहीं है।
हैवी मेकअप और हैवी लहंगे के साथ ये सिंपल कलीरा आप पर खूब जंचेगा। इसमें मोतियों की सजावट और फूल कलीरे की खूबसूरती बढ़ा रहा।
कलीरे का यह डिज़ाइन बिल्कुल नए अंदाज़ का है। अगर आप बहुत फैशनेबल हैं तो कलीरे का यह डिज़ाइन बिल्कुल आपके लिए है, क्योंकि यह डिज़ाइन लहंगे आपके और झुमकों के साथ मैच कर सकता है।