Hindi

Meeting में लगें मैम-साहब, कुर्ती-प्लाजो पर कलीग होंगी लट्टू

Hindi

लॉन्ग अनारकली कुर्ती + पलाजो

सोबर और प्रोफेशनल होने के साथ ही थोड़ा ट्रेडिशनल टच पाने के लिए इसे ट्राई करें। एलिगेंट और फेमिनिन के लिए आप कुर्ती पर लाइट प्रिंट या सॉलिड कलर चुनें। साथ में बैले फ्लैट्स पहनें।

Image credits: social media
Hindi

पेप्लम कुर्ती + पलाजो

पेप्लम कुर्ती स्टाइलिश और ऑफिस-अपप्रोप्रिएट दोनों होती है। आप फॉर्मल और ग्रेसफुल लुक के लिए ऐसा सेट चुन सकती हैं। इसे लॉन्ग इयररिंग्स और स्मार्ट बेल्ट के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट कट कुर्ती + फ्लेयर्ड प्लाजो

स्ट्रेट कट कुर्ती + फ्लेयर्ड प्लाजो डिजाइन सिंपल, क्लासी और ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है।इससे आपको प्रोफेशनल और एलिगेंट लुक मिलेगा। इसे न्यूट्रल टोन या पेस्टल शेड्स में ट्राई करें।

Image credits: intagram
Hindi

चिकनकारी A-Line कुर्ती प्लाजो

A-Line कुर्ती हर बॉडी टाइप पर फिट बैठती है और स्ट्रेट प्लाजो के साथ यह क्लासी लगती है। आप चिकनकारी स्टाइल में इसे सोबर और फॉर्मल दोनों लुक के लिए चुन सकती हैं। ये कमाल लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा कुर्ती + स्ट्रेट प्लाजो

अंगरखा डिजाइन ट्रेडिशनल के साथ-साथ फॉर्मल लुक भी देता है। क्लासिक और ग्रेसफुल ऑफिल लुक के लिए ये बेस्ट हैं। इसे मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

कलीदार लॉन्ग कुर्ती + पलाजो

कुर्ती-प्लाजो सेट के साथ मॉडर्न और यूनिक लुक चाहती हैं तो ऐसा कलीदार लॉन्ग कुर्ती + पलाजो चुनें। ये ऑफिस लुक को ट्रेंडी बना देगा। इसे हील्स या स्मार्ट सैंडल्स के साथ कैरी करें।

Image credits: social media

Chocolate Day पर सिर्फ मिठास नहीं, इन गिफ्ट्स से रिश्ता होगा और भी खास

मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा,बिन साड़ी दिखीं प्रियंका चोपड़ा की भाभी

GF झूमकर कहेगी हां, प्रपोज डे पर दें गोल्ड गिफ्ट जैसे 5 Gift

बजेगी दिलों की घंटी! V-Day पर चुनें कांटा लगा गर्ल से Dress