Hindi

मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा,बिन साड़ी दिखीं प्रियंका चोपड़ा की भाभी

Hindi

एक दूजे के हुए सिद्धार्थ और नीलम

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय 7 फरवरी को एक दूज के हो गए। रात में हुए रिसेप्शन पार्टी में नई नवेली दुल्हन एक अलग ही अंदाज में नजर आईं।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेडिशनल अटायर से अलग वेस्टर्न अपनाया

लोग जहां ये उम्मीद कर रहे थे कि नीलम नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आएंगी। जैसे मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र के साथ एथनिक आउटफिट में दिखेंगी। लेकिन वो वेस्टर्न में नजर आएं।

Image credits: Our own
Hindi

स्लिट कट सैटिन ड्रेस में नीलम ने बिखेरा जलवा

नई नवेली दुल्हन के हाथों में रेड चूड़ियां, मांग में सिंदूर तो था लेकिन मंगलसूत्र नजर नहीं आया। पेपरमिंट कलर की ड्रेस में वो खिली-खिली नजर आईं। 

Image credits: Our own
Hindi

बॉडी फिटेड ड्रेस की खासियत

नीलम  ने स्लिट पैटर्न में ड्रेस पहना था। सामने की रफ क्रॉस ट्विस्टेड डिटेलिंग से टीजिंग एलिमेंट एड हो रहा है। सिल्हूट बॉडी फिटेड होने की वजह से वो कर्व्स फ्लॉन्ट कर रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

संगीत सेरेमनी में नीलम का लुक

नीलम अपने संगीत सेरेमनी में भी हटकर लुक अपनाया था। डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्लिट कट लहंगा पहना था। वो इसमें भी अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं थीं।

Image credits: Our own

GF झूमकर कहेगी हां, प्रपोज डे पर दें गोल्ड गिफ्ट जैसे 5 Gift

बजेगी दिलों की घंटी! V-Day पर चुनें कांटा लगा गर्ल से Dress

दिखना है हैंडसम हंक तो बदलें अपनी स्टाइल, पहनें फैशनेबल ट्रेंडी कपड़े

कम गोल्ड कम खर्चा, 3G में बनवाएं 7 Pearl Earrings डिजाइन