कम गोल्ड कम खर्चा, 3G में बनवाएं 7 Pearl Earrings डिजाइन
Hindi

कम गोल्ड कम खर्चा, 3G में बनवाएं 7 Pearl Earrings डिजाइन

पर्ल गोल्ड इयररिंग्स डिजाइंस
Hindi

पर्ल गोल्ड इयररिंग्स डिजाइंस

क्लासी और अट्रैक्टिव लुक के लिए पर्ल गोल्ड इयररिंग्स बेहतरीन ऑप्शन हैं। हूप्स से लेकर फ्लोरल डिज़ाइन तक, कम बजट में स्टाइलिश विकल्प मौजूद हैं।

Image credits: social media
3 ग्राम गोल्ड में पर्ल इयररिंग्स डिजाइन
Hindi

3 ग्राम गोल्ड में पर्ल इयररिंग्स डिजाइन

आप लुक को क्लासी और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस तरह के 3 ग्राम गोल्ड में पर्ल डिजाइन वाले हूप्स इयररिंग्स के वियर कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपके कानों की सुंदरता को बड़ा देंगे।

Image credits: instagram
लटकन पर्ल गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

लटकन पर्ल गोल्ड इयररिंग्स

इस तरह के गोल्ड इयररिंग्स में आपको लटकन में पर्ल का डिजाइन मिलेगा। इस तरह के इयररिंग्स आपको हर के आउटफिट के साथ वियर कर पाएंगी। ये आपको फैंसी और सोबर लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

यूनिक पैटर्न पर्ल गोल्ड इयररिंग्स

पर्ल में आपको अलग-अलग पैटर्न में ऐसे यूनिक गोल्ड इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसे आप मार्केट से 10-15000 रुपये में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल फ्लोवर गोल्ड इयररिंग्स

अगर आप क्लासी और एलीगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप ऐसे पर्ल फ्लोवर गोल्ड इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने क बाद अच्छे लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चेन स्टाइल पर्ल इयररिंग्स

इसमें आपको एनिमल डिजाइन से लेकर फ्लावर डिजाइन वाले चेन स्टाइल पर्ल इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही पहनने में काफी हल्के रहेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न पर्ल इयररिंग्स

इस तरह के पर्ल इयररिंग्स पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा। आप अपने लिए लीफ पैटर्न पर्ल इयररिंग्स कस्टमाइज करा सकती हैं। ये आपको लुक को निखार देंगे।

Image credits: pinterest

दिलरुबा करेगी दिल की बात, वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट दें 1-2 Gm गोल्ड जूलरी

रोमांटिक+मदहोश होगा पिया का मूड, इन 6 स्टाइल से सजाएं अपना बेडरूम

हिंदू हो या मुस्लिम 20+गर्ल्स लगेगी डीवा, पहनें Jannat Zubair सी साड़ी

प्रियंका चोपड़ा की भाभी के सादा Blouse, 200 में करें रीक्रिएट