प्रियंका चोपड़ा की भाभी के सादा Blouse, 200 में करें रीक्रिएट
Hindi

प्रियंका चोपड़ा की भाभी के सादा Blouse, 200 में करें रीक्रिएट

कट स्लीव सितारा टच ब्लाउज
Hindi

कट स्लीव सितारा टच ब्लाउज

सादा ऑर्गेजा साड़ी को सादगी भरा लुक देने के लिए नीलम उपाध्याय का ये कट स्लीव सितारा टच ब्लाउज परफेक्ट है। आप ऐसा सोबर राउंड नेक ब्लाउज 200 रुपए के अंदर चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
गोल्डन वर्क नूड स्ट्रैप ब्लाउज
Hindi

गोल्डन वर्क नूड स्ट्रैप ब्लाउज

इस तरह का गोल्डन वर्क नूड स्ट्रैप ब्लाउज लुक आपको स्टनिंग बनाएगा। ऐसे पैटर्न ऑनलाइन आपको अंडर 200 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ ऑक्सीडेंट या गोल्डन जूलरी पेयर करें।

Image credits: instagram
नेट नेक आइवरी ब्लाउज
Hindi

नेट नेक आइवरी ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ इस तरह का प्लेन कट स्लीव राउंड नेक ब्लाउज हर महिला के ऊपर खिलेगा। ऐसे नेट नेक आइवरी ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप 200 में कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक प्लेन ब्लाउज

सादगी भरे ऐसे हॉल्टर नेक प्लेन ब्लाउज के लिए आप प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इसके नेक पर गोल्डन सितारा वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल फ्लोवर स्टाइल ब्लाउज

सिंपल लुक में आप ऐसा फ्रिल फ्लोवर स्टाइल ब्लाउज भी चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको संस्कारी और स्टाइलिश लुक देंगे। इसके साथ गोल्डन जूलरी वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज

अंडर बजट में आप इस तरह का फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें आपको कई कलर्स और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। इन ब्लाउज में आप सिर्फ पेस्टल कलर ही चुनें।

Image credits: instagram

Chocolate Day:डेट पर पहनें 7 चॉकलेट रंग की ड्रेस, BF के उड़ जाएंगे होश

ब्रेस्ट दिखेगा हैवी+सुडौल, चुनें Shriya Saran से पैडेड ब्लाउज

ना बटुआ होगा खाली, प्यार भी दिखेगा भारी, BF के लिए बनाएं हैंडमेड गिफ्ट

दिल से पहुंचे दिल की बात, 1G में GF के लिए लें Heart Shape Pendant