9 फरवरी को चॉकलेट डे बनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने BF को ब्राउन या फिर कोको कलर की ड्रेस पहनकर सरप्राइज दे सकती हैं। यहां पर कुछ ड्रेस डिजाइंस आप देख सकते हैं।
चॉकलेट कलर की साटन ड्रेस पर आर डेट पर जाकर ब्वॉयफ्रेंड को मदहोश कर सकती हैं। चॉकलेट डे पर इस तरह की ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप करें और ब्राउन लिपस्टिक लगाएं।
वनशोल्डर प्लेटेड ड्रेस काफी बोल्ड लुक क्रिएट करती हैं। चॉकलेट डे पर आप साटन की इस तरह की आउटफिट चुन सकती हैं। डेट नाइट के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है।
चॉकलेट कलर की यह ड्रेस भी वैलेंटाइन वीक के लिए परफेक्ट है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप मैचिंग ईयरिंग्स चुनें। हाई हिल्स के साथ इस आउटफिट को पहनें।
डेट नाइट हो या फिर बीएफ के साथ किसी रोमांटिक प्लेस पर वक्त गुजारने का इरादा। आप इस तरह की ड्रेस को पहन सकती हैं। लॉन्ग प्लेटेड ड्रेस काफी गॉर्जियस आपके जीरो फिगर पर लगेगी।
चॉकलेट कलर की सिल्क सूट डिजाइंस भी आप चॉकलेट डे के दिन पहन सकती हैं। सूट पर सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। चॉकलेट डे के अलावा इसे किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।