Chocolate Day:डेट पर पहनें 7 चॉकलेट रंग की ड्रेस, BF के उड़ जाएंगे होश
Other Lifestyle Feb 08 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
चॉकलेट डे पर लगेंगे पटोला
9 फरवरी को चॉकलेट डे बनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने BF को ब्राउन या फिर कोको कलर की ड्रेस पहनकर सरप्राइज दे सकती हैं। यहां पर कुछ ड्रेस डिजाइंस आप देख सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुलनेक हाफ स्लीव्स स्लीट कट ड्रेस
चॉकलेट कलर की साटन ड्रेस पर आर डेट पर जाकर ब्वॉयफ्रेंड को मदहोश कर सकती हैं। चॉकलेट डे पर इस तरह की ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप करें और ब्राउन लिपस्टिक लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
वनशोल्डर प्लेटेड नी-लेंथ ड्रेस
वनशोल्डर प्लेटेड ड्रेस काफी बोल्ड लुक क्रिएट करती हैं। चॉकलेट डे पर आप साटन की इस तरह की आउटफिट चुन सकती हैं। डेट नाइट के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रैप्स स्लिट कट ड्रेस
चॉकलेट कलर की यह ड्रेस भी वैलेंटाइन वीक के लिए परफेक्ट है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप मैचिंग ईयरिंग्स चुनें। हाई हिल्स के साथ इस आउटफिट को पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग प्लेटेड वी नेक ड्रेस
डेट नाइट हो या फिर बीएफ के साथ किसी रोमांटिक प्लेस पर वक्त गुजारने का इरादा। आप इस तरह की ड्रेस को पहन सकती हैं। लॉन्ग प्लेटेड ड्रेस काफी गॉर्जियस आपके जीरो फिगर पर लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
चॉकलेट कलर की सूट डिजाइन
चॉकलेट कलर की सिल्क सूट डिजाइंस भी आप चॉकलेट डे के दिन पहन सकती हैं। सूट पर सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। चॉकलेट डे के अलावा इसे किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।