Chocolate Day:डेट पर पहनें 7 चॉकलेट रंग की ड्रेस, BF के उड़ जाएंगे होश
Hindi

Chocolate Day:डेट पर पहनें 7 चॉकलेट रंग की ड्रेस, BF के उड़ जाएंगे होश

चॉकलेट डे पर लगेंगे पटोला
Hindi

चॉकलेट डे पर लगेंगे पटोला

9 फरवरी को चॉकलेट डे बनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने BF को ब्राउन या फिर कोको कलर की ड्रेस पहनकर सरप्राइज दे सकती हैं। यहां पर कुछ ड्रेस डिजाइंस आप देख सकते हैं।

Image credits: pinterest
फुलनेक हाफ स्लीव्स स्लीट कट ड्रेस
Hindi

फुलनेक हाफ स्लीव्स स्लीट कट ड्रेस

चॉकलेट कलर की साटन ड्रेस पर आर डेट पर जाकर ब्वॉयफ्रेंड को मदहोश कर सकती हैं। चॉकलेट डे पर इस तरह की ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप करें और ब्राउन लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: pinterest
वनशोल्डर प्लेटेड नी-लेंथ ड्रेस
Hindi

वनशोल्डर प्लेटेड नी-लेंथ ड्रेस

वनशोल्डर प्लेटेड ड्रेस काफी बोल्ड लुक क्रिएट करती हैं। चॉकलेट डे पर आप साटन की इस तरह की आउटफिट चुन सकती हैं। डेट नाइट के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैप्स स्लिट कट ड्रेस

चॉकलेट कलर की यह ड्रेस भी वैलेंटाइन वीक के लिए परफेक्ट है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप मैचिंग ईयरिंग्स चुनें। हाई हिल्स के साथ इस आउटफिट को पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग प्लेटेड वी नेक ड्रेस

डेट नाइट हो या फिर बीएफ के साथ किसी रोमांटिक प्लेस पर वक्त गुजारने का इरादा। आप इस तरह की ड्रेस को पहन सकती हैं। लॉन्ग प्लेटेड ड्रेस काफी गॉर्जियस आपके जीरो फिगर पर लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चॉकलेट कलर की सूट डिजाइन

चॉकलेट कलर की सिल्क सूट डिजाइंस भी आप चॉकलेट डे के दिन पहन सकती हैं। सूट पर सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। चॉकलेट डे के अलावा इसे किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

ब्रेस्ट दिखेगा हैवी+सुडौल, चुनें Shriya Saran से पैडेड ब्लाउज

ना बटुआ होगा खाली, प्यार भी दिखेगा भारी, BF के लिए बनाएं हैंडमेड गिफ्ट

दिल से पहुंचे दिल की बात, 1G में GF के लिए लें Heart Shape Pendant

Valentine Week में BF को करें मदहोश, पहनें Wamiqa Gabbi सी HOT ड्रेस