वामिक गब्बी ने साटन की एक हॉट ड्रेस पहनी हैं। वन शोल्डर ड्रेस को आप वैलेंटाइन डे पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट 2-3 हजार के अंदर आ जाएंगे।
डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। ऑफ शोल्डर ब्लैक स्लिट कट ड्रेस पर के नीचे रेड कलर का बो डिजाइन ड्रेस में ड्रामा जोड़ रहे हैं।
लॉन्ग सिल्वर ड्रेस में वामिक बेहद खूबसूरत लग रही है। ड्रेस पर सिल्वर और लाइट ब्लू कलर का छल्ला जोड़ा गया है। इस आउट को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
गोल्डन रेडी टू वियर साड़ी में वामिका काफी हसीन लग रही हैं। डेट नाइट पर आप इस तरह के आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी को आप संगीत नाइट पर भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर स्लिट कट ड्रेस भी वैलेंटाइन डे के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप सटल मेकअप रखें। खुले बालों और डायमंड नेकलेस के साथ आप बेहद हसीन लग सकती हैं।
अगर आपको सेंसुअल लुक चाहिए तो फिर इस तरह के आउटफिट को अपने वार्डरोब में जरूर रखें। 1000-2000 में आप इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं।