Hindi

Valentine Week में BF को करें मदहोश, पहनें Wamiqa Gabbi सी HOT ड्रेस

Hindi

रेड वन शोल्डर ड्रेस

वामिक गब्बी ने साटन की एक हॉट ड्रेस पहनी हैं। वन शोल्डर ड्रेस को आप वैलेंटाइन डे पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट 2-3 हजार के अंदर आ जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर स्लिट कट ड्रेस

डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। ऑफ शोल्डर ब्लैक स्लिट कट ड्रेस पर के नीचे रेड कलर का बो डिजाइन ड्रेस में ड्रामा जोड़ रहे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर ड्रेस में वामिका का जलवा

लॉन्ग सिल्वर ड्रेस में वामिक बेहद खूबसूरत लग रही है। ड्रेस पर सिल्वर और लाइट ब्लू कलर का छल्ला जोड़ा गया है। इस आउट को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन रेडी टू वियर साड़ी

गोल्डन रेडी टू वियर साड़ी में वामिका काफी हसीन लग रही हैं। डेट नाइट पर आप इस तरह के आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी  को आप संगीत नाइट पर भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर स्लिकट ड्रेस

ऑफ शोल्डर स्लिट कट ड्रेस भी वैलेंटाइन डे के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप सटल मेकअप रखें। खुले बालों और डायमंड नेकलेस के साथ आप बेहद हसीन लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेटैलिक साटन ड्रेस

अगर आपको सेंसुअल लुक चाहिए तो फिर इस तरह के आउटफिट को अपने वार्डरोब में जरूर रखें। 1000-2000 में आप इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं। 

Image credits: @wamiqa gabbi

जानू के दिल पर चलें छुरिया, पहनकर इठलाएं Sophie Chaudhary सी साड़ियां

गर्मी में हर लेडी के पास होने चाहिए 8 White Palazzo Pants

उम्र बस एक नंबर! ऑफिस में 40+ पहनें प्रिंटेड Co-ordo Set

Trendy+Traditional का परफेक्ट मेल, साड़ी-सूट संग पहनें Silver Bangles