मीनाकारी सिल्वर कड़ा भी एक बढ़िया और पारंपरिक ऑप्शन है। इस तरह के कड़ा और कफ बैंगल आपके साररे आउटफिट खासकर लहरिया और बांधनी आउटफिट के साथ जचेंगे।
रॉयल और खूबसूरत सिल्वर कड़ा या बैंगल चाहिए तो ये कुंदन और पोल्की डिजाइन आपके साड़ी, सूट और शादी के कपड़ों को और ज्यादा खूबसूरत बना देंगे।
प्लेन सिल्वर कड़ा या बैंगल नहीं चाहिए, तो इस तरह से मल्टीकलर सिल्वर कड़ा भी आपके सभी साड़ी और सूट के साथ मैच होने के लिए अच्छे ऑप्शन हैं।
एंटीक कड़ा में सिल्वर मेटल में कुछ कास ढूंढ रहे हैं, तो ये डिजाइन बहुत प्यारी और अच्छी है। ऐसे ट्रेडिश्नल पीस आपके साड़ी लहंगे की खूबसूरती बढ़ा देंगे।
ऑफिस और कॉलेज वियर साड़ी या सूट के साथ ऐसे सिल्वर कड़ा के साथ मिरर वर्क का काम बेहद शानदार और जचेगा।
लिनन, कॉटन और बांधनी साड़ियों के लिए इस तरह की खूबसूरत और पारंपरिक सिल्वर कड़ा की डिजाइन बेहद शानदार लगती है।