एकटक नजरों से निहारेंगे रिश्तेदार! इन 5 Indoor Plant से सजाएं घर
Other Lifestyle Feb 07 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट घर में लगाने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसे ज्यादा केयर करने की जरूरत नहीं है। यह प्लांट कम पानी में आसानी से ग्रो होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
जेड प्लांट
जेड प्लांट घर के अंदर रखने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। यह घर के इंटीरियर का लुक बदल लेता है। यह प्लांट कम रोशनी और पानी में भी हरा-भरा रह सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पोथोस प्लांट
पोथोस एक आम इनडोर प्लांट है, जो की काफी खूबसूरत दिखता है। इसे कभी-कभी पानी दिया जाता है। ऐसे में इसका रख-रखाव काफी आसान है।
Image credits: Social Media
Hindi
पेपरोमिया प्लांट
पेपरोमिया प्लांट की देखभाल करना सबसे आसान होता है। यह दिखने में काफी सुंदर होता है और वहीं इसपर रोज पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट घर के अंदर लगाने के लिए बेस्ट है। यह सबसे लो मेंटेनेंस वाला पौधा है, क्योंकि इसमें हम कम या ज्यादा दोनों तरह से पानी डाल सकते हैं और इसमें कोई परेशानी नहीं होगी।