एकटक नजरों से निहारेंगे रिश्तेदार! इन 5 Indoor Plant से सजाएं घर
Hindi

एकटक नजरों से निहारेंगे रिश्तेदार! इन 5 Indoor Plant से सजाएं घर

स्नेक प्लांट
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट घर में लगाने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसे ज्यादा केयर करने की जरूरत नहीं है। यह प्लांट कम पानी में आसानी से ग्रो होता है।

Image credits: Social Media
जेड प्लांट
Hindi

जेड प्लांट

जेड प्लांट घर के अंदर रखने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। यह घर के इंटीरियर का लुक बदल लेता है। यह प्लांट कम रोशनी और पानी में भी हरा-भरा रह सकता है।

Image credits: Social Media
पोथोस प्लांट
Hindi

पोथोस प्लांट

पोथोस एक आम इनडोर प्लांट है, जो की काफी खूबसूरत दिखता है। इसे कभी-कभी पानी दिया जाता है। ऐसे में इसका रख-रखाव काफी आसान है।

Image credits: Social Media
Hindi

पेपरोमिया प्लांट

पेपरोमिया प्लांट की देखभाल करना सबसे आसान होता है। यह दिखने में काफी सुंदर होता है और वहीं इसपर रोज पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट घर के अंदर लगाने के लिए बेस्ट है। यह सबसे लो मेंटेनेंस वाला पौधा है, क्योंकि इसमें हम कम या ज्यादा दोनों तरह से पानी डाल सकते हैं और इसमें कोई परेशानी नहीं होगी।

Image credits: Social Media

दुकानदार नहीं लगा पाएगा चूना, असली Banarasi Silk की ऐसे करें पहचान

Linen Sarees की ये डिजाइन पहन लगा लें काला टीका, कहीं नजर न लगे!

क्रिएटिव बनें-स्टाइल बढ़ाएं, बेकार कपड़ों से हैंडबैग बनाएं

चोकर+हार की कमी पूरी करेगा गोल्ड मंगलसूत्र ! देखें 8 फैंसी डिजाइन