Hindi

चोकर+हार की कमी पूरी करेगा गोल्ड मंगलसूत्र ! देखें 8 फैंसी डिजाइन

Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन

महिलाओं का श्रृंगार मंगलसूत्र के बिना अधूरा होता है। चेन, लॉन्ग और छोटा मंगलसूत्र पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार चोकर मंगलसूत्र पहनें। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन फोटो

मोती और काले धागे साथ लंबे मोती या फिर गोल्ड लॉकेट वाला मंगलसूत्र पहन सकती हैं।ये बहुत प्यारा लगता है। आप इसे 6-7 ग्राम में तैयार बवनाएं। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन फोटो गोल्ड

लो बजट में भी ब्लैक बीड चोकर मंगलसूत्र तैयार कराया जा सकता है। आप मोती की जगह काले डागे में हल्का सा लॉकेट एड कराएं। ऐसा पैडेंट 3-4 ग्राम में बन जायेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र पैडेंट डिजाइन

घुंघरू चोकर मंगलसूत्र मराठी ट्रेडिशन का अहम हिस्सा है। आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसी सुहाग की निशानी 5 ग्रा तक बनेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन सिंपल

डबल मोती लेयर पर ये चोकर नेकलेस भी कमाल लग रहा है। पैसों की टेंशन नहीं है तो इसे खरीद सकती हैं। जहां मोफिप फूलों पर तीन छोटे-छोटे लॉकेट का पैडेंट एड किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

लोटस मंगलसूत्र डिजाइन

कोल्हापुरी पर लोटस मंगलसूत्र पहनकर रानी वाली फील आएगा। ये बजट के साथ हर साड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। जहां गले को भी भारी और सुंदर लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड एंटीक मंगलसूत्र

गोल्ड एंटीक मंगलसूत्र हमेशा से महिलाओं का पसंदीदा है हालांकि ये थोड़ा महंगा होता है। अगर आपको पैसे के ऊपर फैशन चुन रही हैं तो इसे ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram

45+ में भी नहीं ढलेगी जवानी ! श्वेता तिवारी सी साड़ी पहन दिखें जवां

GF नहीं कर पाएगी प्रपोजल रिजेक्ट, इन मैसेज से करें इजहार-ए-इश्क

बोल्ड दिखने के लिए सूट+साड़ी नहीं पहनें Night Dress, लगेंगी रातरानी

बेटे के लिए ऋग्वेद से प्रेरित रखें नाम, नाम का अर्थ है दमदार