GF नहीं कर पाएगी प्रपोजल रिजेक्ट, इन मैसेज से करें इजहार-ए-इश्क
Other Lifestyle Feb 07 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
वेलेंटाइन वीक 2025
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हें ऐ मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है। हैप्पी प्रपोज डे!
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोज डे
तेरी हर अदा पर फिदा हो गए, तेरी मासूमियत के दीवाने हो गए, अब इजहार करने की घड़ी आई है, क्या तुम मेरे दिल की रानी बनोगी?
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी प्रपोज डे
सपनों में जो हर रात आते हैं, मेरे दिल को जो हर पल भाते हैं, कह दो आज वो दिल की बात, हमारे संग बिताओ हर एक रात!
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोज डे विशेज
तू मिले तो दुनिया मेरी, तू न मिले तो कुछ भी नहीं, मेरे दिल का हर कोना बस तुझसे इश्क करता है। हैप्पी प्रपोज डे
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोज डे कोट्स
दिल से निकली है ये दुआ, तेरी बाहों में मिले मुझे सुकून हर बार, क्या तेरा हाथ पकड़कर, मैं बसा सकता हूं अपने सपनों का संसार?
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोज डे मैसेज
हैप्पी प्रपोज डे, माय लव। हर दिन मैं जिंदगी के अंत तक अपने जीवन को आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर बिताने की कल्पना करता हूं।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोज डे शायरी
मेरी सारी हसरतें मचल गई, जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी, जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोज डे मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड
तुम साथ रहो, हर लम्हा हसीन होगा, तुमसे प्यार करके ही मेरा नसीब रोशन होगा, आओ साथ मिलकर एक नई कहानी लिखें।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोज डे पर कैसे प्रपोज करें
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इहार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रपोजल आइडिया
प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे, क्या बताने से मान जाओगे? यूं बताने से फायदा भी नहीं, कर के देखो तो जान जाओगे।