Hindi

पतली लड़कियां भी दिखेंगी थोड़ी कर्वी! चुनें पत्रलेखा सी 6 फैंसी साड़ी

Hindi

पत्रलेखा की येलो प्रिंटेड साड़ी

राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने येलो प्रिंटेड साड़ी पहनी है। साड़ी में कमर की तरफ सिल्वर एंब्रॉयडरी बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सिल्क लाइट एंब्रॉयडरी साड़ी

कोर्सेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आप पत्रलेखा जैसी सिल्क लाइट एंब्रॉयडरी साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखेंगी। पतली लड़कियां भी ऐसी साड़ी पहन खिल जाएगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फ्लोरल प्रिंट प्री-ड्रेप साड़ी में पत्रलेखा

अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता है तो आप मार्केट से फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी खरीद सकती हैं। इसे पहनना भी काफी आसान होता है और यह दिखने में भी आकर्षक लगती हैं।

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

रफल सिल्क पिंक साड़ी

प्लेन सिल्क साड़ी में स्टाइल चाहिए तो रफल साड़ियां चुनें। आप बेबी पिंक कलर से लेकर अपनी चॉइस के डिफरेंट कलर की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

सितारा नेट पाउडर ब्लू साड़ी

अगर पार्टी के लिए परियों जैसा लुत चाहती हैं तो पत्रलेखा की सितारा नेट साड़ी से इंस्पिरेशन लें। पत्रलेखा ने नेट का ब्लाउज भी कैरी किया है जो वाकई उन्हें सिजलिंग लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram/Patralekhaa
Hindi

बनारसी जरी साड़ी में पत्रलेखा का जलवा

बनारसी साड़ियां हैवी लुक देती हैं और किसी भी पूजा या खास मौके पर पहनी जा सकती हैं। आपके वार्डरोब में पत्रलेखा जैसी बनारसी लाल साड़ी जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Patralekhaa/instagram

ऑफिस में लगें खिला गुलाब, पहनें ट्रेंडिंग Rose Print कुर्ती

लाइट वेट+सुंदर, मोहब्बत वाले दिन पर GF को गिफ्ट करें ये 6 गोल्ड छल्ला

एक साथ डबल छन-छन की आवाज, पायल संग पहनें घुंघरु वाली 7 बिछिया डिजाइंस

प्रपोज डे पर मिलेंगे प्रपोजल,सैटिन ड्रेस पहन इंस्टा पर शेयर करें PICS