Hindi

लाइट वेट+सुंदर, मोहब्बत वाले दिन पर GF को गिफ्ट करें ये 6 गोल्ड छल्ला

Hindi

लाइट वेट गोल्ड छल्ला

वेलेंटाइन डे नजदीक है, ऐसे में आप लाइट वेट गोल्ड छल्ला गिफ्ट में दे सकते हैं। ऐसे छल्ले कई अट्रैक्टिव डिजाइन्स में शॉप्स पर अवेलेबल है। ये 10 से 15 हजार रुपए के बीच मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

1. सिम्पल डिजाइन छल्ला

वेलेंटाइन डे पर आप सिम्पल लुक वाला लाइट वेट छल्ला भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के छल्ले लुक वाइज भी सुंदर दिखते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

2. नग लगे छल्ले

नग वाले छल्ले काफी पसंद किए जाते हैं और ये ट्रेंड में भी हैं। इस तरह के छल्ले भी वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट किए जा सकते हैं। ये 10-15 हजार की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

3. मीनाकारी वर्क छल्ला

मीनाकारी वर्क वाले छल्लों की डिमांड भी इन दिनों काफी है। इस तरह के छल्ले भी लाइट वेट में शॉप्स पर अवेलेबल है, जो हाथों को और खूबसूरत बनाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. पतली डिजाइन छल्ला

पतले और हल्के छल्ले भी खूब पसंद किए जाते हैं। इस तरह के छल्ले भी कई सुंदर डिजाइन्स में मिल जाएंगे। इन छल्लों 2-3 उंगलियों में एकसाथ पहना जा सकता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. पत्ती डिजाइन छल्ला

लाइट वेट पत्ती डिजाइन के छल्ले भी सुंदर दिखते हैं। इस तरह की डिजाइन वाले छल्ले भी वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट में दिए जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. फूल डिजाइन छल्ला

फूल डिजाइन के लाइट वेट छल्लों की डिमांड भी खूब है। थोड़ी सी चौड़ी डिजाइन के ये छल्ले शॉप्स पर खूब मिल रहे हैं। ये छल्ले 10-12 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

एक साथ डबल छन-छन की आवाज, पायल संग पहनें घुंघरु वाली 7 बिछिया डिजाइंस

प्रपोज डे पर मिलेंगे प्रपोजल,सैटिन ड्रेस पहन इंस्टा पर शेयर करें PICS

Delhi-NCR की इन 5 रोमांटिक लोकेशन पर करें प्रपोज, Crush कहेगी ‘Yes’

एक कीमत में दो का फायदा ! लटकन+झुमकी का मजा देंगे ये Gold Earrings