Delhi-NCR की इन 5 रोमांटिक लोकेशन पर करें प्रपोज, Crush कहेगी ‘Yes’
Other Lifestyle Feb 07 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
लोधी गार्डन – कुदरत के बीच परफेक्ट प्रपोजल
अगर आपका पार्टनर नेचर लवर है, तो लोधी गार्डन से बेहतर जगह कोई नहीं। यहां के हरियाली भरे रास्ते, पुरानी स्मारकों के खंडहर और शांत माहौल आपके प्रपोजल को ड्रीमी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हौज खास फोर्ट – विंटेज और रोमांटिक वाइब्स
पुराने मुगलकालीन किले, झील के किनारे और मॉडर्न कैफे से घिरा हौज़ खास उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो थोड़ा कूल और फिल्मी स्टाइल में प्रपोज करना चाहते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंडिया गेट – क्लासिक और ग्रैंड प्रपोजल
अगर आप किसी आइकोनिक और इंप्रेसिव स्टाइल में प्रपोज करना चाहते हैं, तो इंडिया गेट पर नाइट टाइम में प्रपोज करें। यहां की लाइटिंग और ओपन स्पेस इस पल को स्पेशल बना देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुड़गांव – फेयरीटेल स्टाइल प्रपोजल
अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रपोजल एक फिल्मी कहानी जैसा लगे, तो Kingdom of Dreams परफेक्ट जगह है। यहां के रंगीन थिएटर, लाइव म्यूजिक और रॉयल वाइब्स आपके मोमेंट को बेहद खास बना देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कनॉट प्लेस – कैफे डेट के बीच सरप्राइज प्रपोजल
दिल्ली के CP (Connaught Place) में कई खूबसूरत रोoftop कैफे और रेस्टोरेंट हैं, जहां आप एक इंटिमेट डिनर डेट प्लान करके प्रपोज कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दमदमा लेक – एडवेंचर लवर्स के लिए रोमांटिक गेटवे
अगर आपका पार्टनर नेचर और एडवेंचर लवर है, तो दमदमा झील पर सनसेट के दौरान बोटिंग करते हुए प्रपोज करें। यहां की शांत और खूबसूरत झील इस पल को एकदम खास बना देगी।