Hindi

एक कीमत में दो का फायदा ! लटकन+झुमकी का मजा देंगे ये Gold Earrings

Hindi

उठाएं लटकन+लॉन्ग इयररिंग्स का मजा

लंबे गोल्ड झाले महिलाओं को खूब पसंद आते हैं लेकिन सोने के बढ़ते दाम के साथ इसे खरीदना मुश्किल है। ऐसे में हम आपके लिए गोल्ड डैंगलर इयररिंग्स लाये हैं जो लंबे-लटकन संग आते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन-डायमंड डैंगलर इयररिंग्स

बजट अलाऊ कर रहा तो सोने+डायमंड पर राउंड शेप डैंगलर इयररिंग्स का चुनाव करें। फैशन मेंनटेन करने के लिए इसे चुना जा सकता है, हालांकि ऐसी डिजाइन प्योर गोल्ड में भी मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाले झुमके गोल्ड

लोटस मोटिफ वर्क पर ये गोल्ड झुमके पहनकर होरीइन वाला लुक तो जरूर मिलेगा। ये वजन में हल्के और दिखने में भारी होती है। ज्वेलरी शॉप पर इस तरह की झुमकी बहुतेरी डिजाइन में मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सोने के टॉप्स न्यू डिजाइन

बजट टाइट है तो टेंशन लेने की बजाय दो ग्राम के सोने टॉप्स खरीदें। ये स्टड और झुमकी दोनों का काम करेंगे। इन्हें गिफ्टिंग के लिए चुन सकती हैं। डेली वियर के लिए ये अच्छा विकल्प है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन लॉन्ग इयररिंग्स

डैंगलर गोल्ड इयररिंग्स कई डिजाइन में मिल जायेंगे। इसे फ्लोरल लॉन्ग झुमका पैटर्न पर तैयार किया गया है। 5-10 ग्राम में ये इसे बनवाया जा सकता है। ये बहुत सुंदर लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चक्र स्टाइल गोल्ड डैंगलर

चक्र वाले गोल्ड डैंगलर की बात ही अलग है। ये महारानी और मॉर्डन दोनों लुक के साथ आते हैं। हैवी बाले नहीं पसंद लेकिन लुक भड़कीला चाहिए तो ऐसी डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड डैंगलर इयररिंग्स

18k रोज गोल्ड पर राउंड डैंगलर इयररिंग्स कमाल लग रहे हैं। स्टोन वर्क पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ये असली सोने से थोड़े सस्ते पड़ेंगे और लुक भी बड़ा कमाल का देंगे। 

Image credits: instagram

Rose Day पर BF हो जाएगा दीवाना ! कॉपी करें Ankita Lokhande सी 6 ड्रेस

झाला-झुमका पुराना, अब बाला का जमाना, 2Gram वाले डिजाइंस

रेड में बसा प्यार, मनारा से 7 Blouse पहन करें इजहार!

अदाएं देख पिया होंगे क्लीन बोल्ड ! चुनें Nora से ब्रालेट ब्लाउज