Hindi

अदाएं देख पिया होंगे क्लीन बोल्ड ! चुनें Nora से ब्रालेट ब्लाउज

Hindi

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज

लहंगा-साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होने के साथ ये बेस्ट फिटिंग देते हैं। ऐसे में देखें नोर फतेही के ब्लाउज डिजाइन।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी संग नोरा ने स्लीवलेस पैटर्न पर डीप नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे वियर करें। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड मिलने के साथ सिलवाएं भी जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक नेट ब्लाउज

डीप नेक नहीं पहनती हैं तो नेट वर्क पर ऐसा राउंड नेक ब्लाउज कैरी करें। नोराने ब्लाउज पीछे से बैकलेस रखते हुए फ्रंट से स्वीटहार्ट नेकलाइन पर वियर किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी सिंपल हो ब्लाउज हमेशा ब्रालेट में लेना चाहिए ये अटायर को इंहेंस कर देता है। शिमरी ग्रीन साड़ी को सेसी बनाते हुए नोरा ने यू नेक पर स्टोन ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

बनारसी साड़ी को मॉर्डन बनाते हुए आप नोरा सा वन स्ट्रिप बिकनी ब्लाउज पहनें। ये आजकल डिमांड में भी है। आउटफिट को स्टाइलिश बनाने के लिए अनकट स्टोन नेकलेस और इयररिंग्स चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन वी नेक ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। एक्ट्रेस ने सिल्क  एंब्रॉयडरी साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज संग कैरी की है जो बहुत प्यारी लग रही है। आप अटायर में फ्यूजन चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज

चटक रंगों की बात अलग होती है। रेड रफल साड़ी में नोरा हॉट लग रही हैं. उन्होंने सीक्वेन वर्क पर डीप नेक ब्लाउज कैरी करते हुए नेकलाइन फ्लॉन्ट की है। 

Image credits: instagram

Mawra Hocane जैसी रेड एथनिक ड्रेस पहनें ,पाएं सुहाग की लंबी उम्र!

लंबी लड़कियों के पैरों में खिलेंगी Pearl Strap Flats, ये हैं 7 डिजाइन

शादी की 50वीं सालगिरह में भी रहेगी जस के तस, प्रपोज डे में दें 6 Ring

चांदी सा चमकेगा रंग, फेयर गर्ल्स पहनें सारा तेंदुलकर से साड़ी+लहंगा