Hindi

चांदी सा चमकेगा रंग, फेयर गर्ल्स पहनें सारा तेंदुलकर से साड़ी+लहंगा

Hindi

सारा तेंदुलकर की तरह पहनें ब्लैक साड़ी

अगर आपका रंग भी गोरा है और आप अपने लुक को और एन्हांस करना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर की शिफॉन की प्लीटेड साड़ी पहनें। इसके साथ ग्लिटर वाला ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी करें ट्राई

सारा की तरह गर्ल्स ब्राइट येलो कलर की फ्रिल डिजाइन की साड़ी भी पहन सकती हैं। जिस पर पल्लू पर चौड़ा गोल्डन बॉर्डर दिया हुआ है और इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पाउडर पिंक साड़ी

गोरी चिट्टी लड़कियों पर पाउडर पिंक कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। जैसे सारा ने सेल्फ होरिजेंटल स्ट्राइप्स साड़ी कैरी की है और उसके साथ चौड़े से स्ट्रैप वाला ब्लाउज कैरी किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ब्लू टिशू साड़ी

किसी शादी, पार्टी या अन्य फंक्शन में आप सारा तेंदुलकर की तरह सी ब्लू कलर की टिशू की साड़ी कैरी करें। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का लेस बॉर्डर दिया हुआ है। साथ गोल्डन ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा तेंदुलकर का लहंगा लुक करें ट्राई

सारा तेंदुलकर की तरह आप क्रीम बेस में ब्लू कलर का सितारा वर्क किया हुआ नेट का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन+पिंक लहंगा

क्लासी और ग्लैमरस लुक के लिए आप गोल्डन कलर का मिरर वर्क लहंगा और फ्रंट बटन वी नेक ब्लाउज पहनें। उसके साथ पिंक कलर की चुन्नी कैरी करें, जिसमें गोल्डन बॉर्डर है।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा का रेड लहंगा लुक

सारा तेंदुलकर की तरह गोरी चिट्टी लड़कियों पर लाल रंग बहुत खिलकर आता है। जैसे सारा ने रेड कलर का खूबसूरत सा मोनोक्रोम लहंगा पहना हैं और उसके साथ नेट की चुन्नी डाली हैं।

Image credits: Instagram

भाभी का हुस्न पड़ जाएगा फीका, जब पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा सा Blue लहंगा

पिया का नाम पुराना, निकाह में लगाएं मावरा सी 9 Stylish Mehndi

सब कहेगा Wah सासू मां, दामाद को गिफ्ट करें सनी देओल सी 6 कलर की शर्ट

Propose Day पर BF आंखें देख हो जाएगा मदहोश! चुनें 6 मेकअप टिप्स