शादी के दिन दुल्हनें अक्सर मेहंदी में पिया का नाम लिखवाती हैं लेकिन ये पुराना हो चुका है। शादी को रोमांटिक और यादगार बनाने के लिए आप ऐसी 7 स्टाइलिश मेहंदी डिजाइंस चुन सकती हैं।
बेल मेहंदी डिजाइन ट्रेडिशनल और सिंपल होने के बावजूद बेहद खूबसूरत लगती है। अगर आप बेल डिजाइन में थोड़ा सा ट्विस्ट चाहती हैं, तो आप उसमें फ्लोवर शेप को जोड़ सकती हैं।
हैंड के अंदर कोट्स के साथ आप ऐसे पैटर्न की मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें कई सारे पैटर्न बना सकती हैं। साथ ही ये हाथों को भरा हुआ और ट्रेडिशलन दिखाती है।
इस तरह की डिजाइन को उंगलियों से शुरू करते हुए कलाई तक ले जाया जा सकता है। अगर आप कुछ नया और डिटेल्ड डिजाइन चाहती हैं, तो मल्टीपल शेप, डॉट्स को एकसाथ आजमा सकती हैं।
जैसे महीन फ्लोवर जाल, फूल का जाल, गुलाब या कमल का जाल, डॉट्स का जाल आदि बहुत ही आसान और अच्छी डिजाइंस हैं। इसे आप फैंसी और यूनिक पैटर्न में लगाकर सुंदर लग सकती हैं।
अगर आप कुछ हटकर और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो इस तरह की यूनिक एनिमल शेप मेहंदी डिजाइन बेस्ट हैं। आप इसमें पार्टनर के नाम के इनिशियल्स भी ऐड करा सकती हैं, जिससे पर्सनलाइज्ड लगे।
इस तरह की मॉडर्न और अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस डिजाइन में मेहंदी को अरेबिक स्टाइल में लगाया जाता है, जिससे यह ट्रेंडी और यूनिक लगती है।
हथेली या कलाई पर इस तरह की राउंड फ्लोवर मेहंदी डिजाइन बनवाएं। स्टाइलिश कर्व्स, स्वर्ल्स या छोटे-छोटे डॉट्स का भई इस्तेमाल करें। इसमें ज्यादा भराव नहीं होता, डिजाइन मॉडर्न दिखती है।