लेडीज की तरह मैन्स भी खुद को स्टाइलिश लुक देने में पीछे नहीं रहते हैं। मैन्स खुद को और ज्यादा हैंडसम दिखाना चाहते हैं तो वे सनी देओल की डिफरेंट कलर्स सी शर्ट पहन सकते हैं।
मैन्स को लाइट कलर्स काफी पसंद आते हैं। ऐसे में वे सनी देओल सी लाइट पिंक कलर की शर्ट स्टाइल कर सकते हैं। ऐसी शर्ट्स कॉटन फेब्रिक में आसानी से अवेलेबल हैं।
मैन्स लाइट के साथ डार्क कलर की शर्ट्स भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की शर्ट आप ऑफिस में भी कैरी कर सकते हैं। शॉप्स पर ऐसी शर्ट कॉटन फेब्रिक में कम दाम में मिल जाएगी।
आजकल मैन्स कुछ चुनिंदा कलर्स तक ही खुद को सीमित नहीं रखते हैं, वे अपनी शर्ट के कलर्स चेंज कर रहे हैं। ऐसा में यदि आप गाजरी कलर की शर्ट पहनेंगे तो स्मार्टी लुक दिखेगा।
डार्क ब्लू कलर की शर्ट भी मैन्स की फेवरेट है। ऐसी कलर की शर्ट ऑफिस या फिर फ्रेंड्स के घर पार्टीज में भी पहन सकते हैं। इस रंग की शर्ट आपको एकदम रॉयल लुक देगी।
पीले रंग की शर्ट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस कलर की शर्ट भी मैन्स पर खूब जंचती है। ऐसी शर्ट आप पूजा या फिर ऑफिस पार्टीज में भी कैरी कर सकते हैं।
व्हाइट कलर की शर्ट हर आदमी को पसंद आती है। रिच कॉटन फेब्रिक में इस तरह की शर्ट आप ऑफिस में स्टाइल कर सकते हैं। लुक वाइज इस रंग की शर्ट बेहद शानदार दिखती है।