23 साल की श्रीलीला ऑरेंज प्रिटेंड साड़ी में अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी काफी जंच रही है। आप भी कैजुअल इवेंट में इस लुक को रिक्रिएट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस पेस्टल साड़ी
अमेरिकी भारतीय मूल की साउथ इंडियन अदाकारा पेस्टल कलर के सीक्वेंस साड़ी में कयामत लग रही हैं। इसतरह की साड़ी आप वेडिंग फंक्शन में रिक्रिएट करके लोगों को दीवाना बना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक साड़ी
पिंक सैटिन साड़ी में श्रीलीला बेहद हसीन लग रही हैं। पर्व त्योहार या फिर वेडिंग के खास फंक्शन में आप इस तरह की प्लेन सैटिन साड़ी पहनें। इसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज जोड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर शिमरी साड़ी
लाइट फैब्रिक की ये मल्टीकलर शिमरी साड़ी को आप ऑफिस या घर के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप अपने परफेक्ट फिगर को जमकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड प्रिटेंड साड़ी
रेड कलर की प्रिटेंड साड़ी में श्रीलीला गॉर्जियस लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने सिंपल साड़ी को स्टाइल कर बोल्ड लुक देने की कोशिश की है।
Image credits: Instagram
Hindi
नियॉन ग्रीन जॉर्जेट साड़ी विद लेस वर्क
नियॉन ग्रीन जॉर्जेट साड़ी में श्रीलीला अपने पतली कमर फ्लॉन्ट कर रही हैं। साड़ी के मोनोटोनस को दूर करने के लिए लेस का काम किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन गोट्टा पट्टी सिल्क साड़ी
गोट्टा पट्टी साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप भी इस अदाकारा के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट करके सहेलियों से तारीफ पा सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज जोड़कर मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक दिखाएं।