23 साल की श्रीलीला ऑरेंज प्रिटेंड साड़ी में अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी काफी जंच रही है। आप भी कैजुअल इवेंट में इस लुक को रिक्रिएट करें।
अमेरिकी भारतीय मूल की साउथ इंडियन अदाकारा पेस्टल कलर के सीक्वेंस साड़ी में कयामत लग रही हैं। इसतरह की साड़ी आप वेडिंग फंक्शन में रिक्रिएट करके लोगों को दीवाना बना सकती हैं।
पिंक सैटिन साड़ी में श्रीलीला बेहद हसीन लग रही हैं। पर्व त्योहार या फिर वेडिंग के खास फंक्शन में आप इस तरह की प्लेन सैटिन साड़ी पहनें। इसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज जोड़ें।
लाइट फैब्रिक की ये मल्टीकलर शिमरी साड़ी को आप ऑफिस या घर के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप अपने परफेक्ट फिगर को जमकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
रेड कलर की प्रिटेंड साड़ी में श्रीलीला गॉर्जियस लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने सिंपल साड़ी को स्टाइल कर बोल्ड लुक देने की कोशिश की है।
नियॉन ग्रीन जॉर्जेट साड़ी में श्रीलीला अपने पतली कमर फ्लॉन्ट कर रही हैं। साड़ी के मोनोटोनस को दूर करने के लिए लेस का काम किया गया है।
गोट्टा पट्टी साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप भी इस अदाकारा के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट करके सहेलियों से तारीफ पा सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज जोड़कर मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक दिखाएं।