Hindi

पक्की सहेली भी खाएगी रश्क! कॉपी करें Kiara Advani के लहंगा लुक्स

Hindi

कियारा का व्हाइट लहंगा स्टाइल करें कॉपी

आप अपनी सहेली की शादी में सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो हल्दी फंक्शन में येलो की जगह व्हाइट कलर का लहंगा पहनें। इसके साथ लहरिया पैटर्न की कट वर्क चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल में पहनें ग्लिटरी लहंगा

सहेली की कॉकटेल में आप गोल्डन ग्लिटरी लहंगा पहन कर जाएगी, तो लड़कों की तो लाइन लग जाएगी। जैसे कियारा ने गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया हुआ लहंगा और येलो कलर की चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा करें ट्राई

पेस्टल कलर यंग गर्ल्स पर बहुत ही एलिगेंट लगता है। आप कियारा आडवाणी की तरह सी ब्लू कलर का लहंगा कैरी करें। जिसके ऊपर लाइट पिंक कलर की कढ़ाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल लहंगा लुक

लहंगे में अगर आप मॉर्डन लुक चाहती हैं, तो इस तरीके का बॉडी फिटेड लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें मल्टी लेयर फ्रिल नीचे दी हुई है और इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट लहंगा लुक

शादी में एलिगेंट और रॉयल लुक के लिए आप कियारा आडवाणी की तरह मस्टर्ड येलो कलर का वेलवेट लहंगा पहनें। जिसमें नीचे मल्टी कलर चौड़ा बॉर्डर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी पिंक लहंगा

क्यूट+सोबर लुक के लिए आप कियारा आडवाणी की तरह बेबी पिंक कलर का लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके ऊपर व्हाइट कलर का खूबसूरत वर्क किया है। इसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो नेट लहंगा

नेट के लहंगे बहुत ही खूबसूरत और लाइटवेट होते हैं। आप सहेली के हल्दी फंक्शन में इस तरीके का फ्लेयर नेट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: Instagram

बेकार नहीं शूज बॉक्स, बच्चों के क्राफ्ट में 8 तरह से करें इस्तेमाल

भैया की हल्दी-मेहंदी में बहन के ठाठ, प्रियंका से चुनें लहंगा-गाउन

सूरज सी चमकेगी गोरी काया! सूट-लहंगे संग वियर करें मिरर वर्क 6 दुपट्टे

सूट हो या साड़ी, ऑफिस में पहनें Artificial Bichhiya के ट्रेंडी डिजाइन!