सिंपल से ब्लैक सूट के साथ मिरर वर्क वाला दुपट्टा खूब जंच रहा है। आप ऐसे दुपट्टे 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं।
प्लेन आइवरी सूट के साथ करीना कपूर ने जालीदार मिरर वर्क दुपट्टा पहना है जो कि पूरे सूट की जान लग रहा है। आप भी करीना कपूर सा न्यू लुक ट्राई करके देखें।
अपनी अलमारी में आप ऑर्गेंजा पीच कलर दुपट्टा जरूर रखें। इसे आप आइवरी सूट से लेकर लहंगे तक में पेयर कर सकती हैं।
कॉटन दुपट्टे खरीदने का मन है तो सिर्फ प्रिंटेड दुपट्टे खरीदना छोड़ें। आप फैशनेबल डिजाइन के मिरर वर्क दुपट्टे खरीद सकती हैं।
ऑर्गेंजा दुपट्टे में यूनिक डिजाइन चुनें। आप कटआउट मिरर वर्क दुपट्टा को किसी भी सिंपल सिल्क सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।
आपको मिरर वर्क फ्लोरल डिजाइन से लेकर लाइनिंग तक में मिल जाएगा। आप चाहे तो गोल या स्क्वायर कट वाले मिरर वर्क चुन सकती हैं।
सूट हो या साड़ी, ऑफिस में पहनें Artificial Bichhiya के ट्रेंडी डिजाइन!
Girls हो जाएंगी लट्टू! Valentine Day पर पहनें शाहिद कपूर से 5 कोट-पैंट
Valentine Week 2025: रोज डे पर करें प्यारे मैसेज से लव वीक की शुरुआत
गुलाब की चमक से आएगी गालों में लालिमा! चुनें रोज डे में 6 साड़ी