गुलाब की तरह महकते रहो, खुशी की तरह खिलते रहो, जिसे दुनिया की खुशियां पसंद हो, हमेशा तुम ऐसे मिलती रहो।
गुलाब की खुशबू की तरह आपका जीवन महकता रहे, खुशियों के फूल आपके चारों ओर खिलते रहें। हैप्पी रोज डे
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
तेरी आहट से मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, तेरे होने का अहसास मेरी सांसे बयां कर जाती हैं, ये गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं, जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं।
हर फूल आपको नया अरमान दें, हर सुबह आपको एक सलाम दें, हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से, अगर आपका एक आंसू भी निकले, तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दें।
चुपके से आकर दिल में बस जाते हो, खुशबू की तरह सांसों में घुल जाते हो, कुछ यूं चला है आपका जादू, सोते-जागते बस आप ही याद आते हो! हैप्पी रोज डे, जान
अगर कुछ बनना है तो गुलाब का फूल बनो, क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है, जो इसे मसल देता है।
तेरे गुलाबी होठों पे हंसी सजे, तेरी आंखों में सिर्फ मेरा अक्स बसे, तेरे दिल में प्यार का जज्बा रहे, रोज डे पर यही दुआ करते हैं।
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है, मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है, जरा तुम आकर तो देखो एक बार, तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, क्या प्यारा सा उपहार दूं, कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।