Hindi

Valentine Week 2025: रोज डे पर करें प्यारे मैसेज से लव वीक की शुरुआत

Hindi

वेलेंटाइन वीक 2025

गुलाब की तरह महकते रहो, खुशी की तरह खिलते रहो, जिसे दुनिया की खुशियां पसंद हो, हमेशा तुम ऐसे मिलती रहो।

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे

गुलाब की खुशबू की तरह आपका जीवन महकता रहे, खुशियों के फूल आपके चारों ओर खिलते रहें। हैप्पी रोज डे

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे विशेज

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे मैसेज

तेरी आहट से मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, तेरे होने का अहसास मेरी सांसे बयां कर जाती हैं, ये गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं, जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे कोट्स इन हिंदी

हर फूल आपको नया अरमान दें, हर सुबह आपको एक सलाम दें, हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से, अगर आपका एक आंसू भी निकले, तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दें।

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे व्हाट्सएप स्टेटस

चुपके से आकर दिल में बस जाते हो, खुशबू की तरह सांसों में घुल जाते हो, कुछ यूं चला है आपका जादू, सोते-जागते बस आप ही याद आते हो! हैप्पी रोज डे, जान

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे फेसबुक स्टेटस

अगर कुछ बनना है तो गुलाब का फूल बनो, क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है, जो इसे मसल देता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे इंस्टा स्टोरी

तेरे गुलाबी होठों पे हंसी सजे, तेरी आंखों में सिर्फ मेरा अक्स बसे, तेरे दिल में प्यार का जज्बा रहे, रोज डे पर यही दुआ करते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे विशेज फॉर ब्वॉयफ्रेंड

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है, मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है, जरा तुम आकर तो देखो एक बार, तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

रोज डे विशेस फॉर गर्लफ्रेंड

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, क्या प्यारा सा उपहार दूं, कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं। 

Image credits: adobe stock

गुलाब की चमक से आएगी गालों में लालिमा! चुनें रोज डे में 6 साड़ी

चांदी की चमक पड़ेगी फीकी ! खरीदें रु150 वाली आर्टिफिशियल पायल

Office में दिखेंगी 'परम सुंदरी', पहनें आलिया भट्ट से 5 झुमके

Chanakya Niti: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, चुप रहना ही समझदारी