Hindi

चांदी की चमक पड़ेगी फीकी ! खरीदें रु150 वाली आर्टिफिशियल पायल

Hindi

पायल डिजाइन

सोने के साथ चांदी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सिल्वर खरीदने का बजट नहीं बना रही हैं तो टेंशन लेने की बजाय 200 रु वाली ये आर्टिफिश्यिल पायल चेक करें। 

Image credits: instagram
Hindi

आर्टिफिश्यिल सिल्वर पायल

ऑक्सीडाइज्ड लोटस वर्क पर ये पायल पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगी। आजकल चेन-घुंघरू से हटकर ये डिजाइन बहुत ज्यादा डिमांड में भी है। पैसे+स्टाइल दोनों मेंनटेन करते हुए इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

हल्की पायल डिजाइन

कड़ा पायल की तर्ज में इस तरह की हल्की पायल हर रोज के लिए परफेक्ट है। ये बिछिया सेट के साथ आती हैं। ऑनलाइन स्टोर से आप मात्र 150 रु में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली सिल्वर पायल

नग वाली पायल जितना आकृषक लुक देती हैं बजट में उतनी सस्ती पड़ती है। हुक से लेकर लटकन तक ऐसी पायल कई वैरायटी में मिल जायेंगी। जिसे वियर कर आप हीरोइन लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकरी स्टाइल पायल डिजाइन

चांदी वर्क पर मीनाकरी पायल पांच हजार से नीचे नहीं आने वाली है लेकिन पैसे की बचत करते हुए हुक डिजाइन पर ऑक्सीइाइज्ड एंकलेट खरीदें। ये बिल्कुल सिल्वर पायल लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क सिल्वर पायल

फ्लोरल स्टोन पायल हल्की होने के साथ पार्टी-फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इन दिनों ये वर्क पॉपुलर हो रहा है। आप भी पार्टी में कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर स्टोन पायल

मल्टीकलर स्टोन पायल 200-300 रुपे तक मिल जायेगी। यहां लकटन+झालर दोनों वर्क किया गया है। आप चाहे तो इसे केवल चेन स्टाइल पर भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

Office में दिखेंगी 'परम सुंदरी', पहनें आलिया भट्ट से 5 झुमके

Chanakya Niti: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, चुप रहना ही समझदारी

20+ गर्ल्स लगेंगी डीवा ! पार्टी में पहनें Khushi Kapoor सी 5 साड़ियां

बेटे में दिखेगी राम जी छवि ! रखें भगवान पर आधारित 20 यूनिक नाम