Hindi

20+ गर्ल्स लगेंगी डीवा ! पार्टी में पहनें Khushi Kapoor सी 5 साड़ियां

Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

खुशी ने इसमें पिंक सीक्वेंस वर्क की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने हैवी ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है। अगर यंग गर्ल ऐसा कुछ पहनती हैं, तो सभी आपको एकटक देखते रहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शिमरी साड़ी

खुशी ने इसमें येलो शिमरी साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज पहना है। आप खुशी का यह लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां आप 1000-1500 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कढ़ाई वर्क साड़ी

इस फोटो में खुशी कपूर येलो व्हाइट कलर की कढ़ाई वाली साड़ी में दिखाई दे रही हैं। ऐसी साड़ियां आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रिंग कट वर्क साड़ी

खुशी कपूर इसमें ब्लैक डिजाइनर साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इस साड़ी को रिंग कट वर्क साड़ी कहा जाता है। यह काफी यूनिक और खूबसूरत होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रोशिया वर्क साड़ी

इसमें खुशी कपूर ब्लू क्रोशिया साड़ी में दिखाई दे रही हैं, जो काफी खूबसूरत है। ऐसी साड़ी यंग गर्ल्स को पार्टी में जरूर कैरी करना चाहिए। इसके साथ हैवी इयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Social Media

बेटे में दिखेगी राम जी छवि ! रखें भगवान पर आधारित 20 यूनिक नाम

मंगलसूत्र का मोह छोड़ पहनें हसली डिजाइन नेकलेस,5G गोल्ड में होगा तैयार

रिवीलिंग में नहीं है स्टाइल, ऑफिस के फैशन में चुनें 8 नेकलाइन सूट

गोरे+मोटे बाजू दिखेंगे एकदम परफेक्ट, चुनें Rubina Dilaik से 6 Blouse