Hindi

रिवीलिंग में नहीं है स्टाइल, ऑफिस के फैशन में चुनें 8 नेकलाइन सूट

Hindi

डीप नेक को बोलें NO

ऑफिस में हमेशा  ड्रेसिंग सेंस को लेकर सजग होना चाहिए। डीप नेक सूट डिजाइन ऑफिस में पहनकर नहीं जाना चाहिए। यहां पर हम कुछ सूट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिससे  इंस्पिरेशन ले सकती है

Image credits: pinterest
Hindi

बोटनेकलाइन सूट डिजाइन

अगर कॉटन पहनने से आप बोर हो गए हैं तो सिल्क या साटन का सूट ऑफिस के लिए चुन सती हैं। नेकलाइन बोट डिजाइन का बनाए जो ज्यादा डीप ना हो। इसके साथ बाजू को हाफ स्लीव्स रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक अंगरखा सूट डिजाइन

छोटे राउंड नेकलाइन वाले अंगरखा सूट काफी खूबसूरत लगती है। ऑफिस गोइंग गर्ल पर इस तरह का सूट काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रेंच कॉलर वी नेक लाइन सूट

प्लेन फ्रैबिक में बने काफ्तान स्टाइल सूट आप ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। हाफ नेकलाइन में फ्रेंच कॉलर डाला गया है और आगे वी शेप बनाया गया है। जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर नेकलाइन प्लेन सूट

ग्रीन कलर के प्लेन सूट का नेकलाइन कॉलर वाला रखा गया है। फुल स्लीव्स इस सूट के साथ जोड़ा गया है। इस तरह का सूट यंग गर्ल पर काफी गॉर्जियस लुक क्रिएट करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड शेप नेकलाइन सूट

राउंडनेकलाइन सूट भी ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट ऑफ्शन हैं। फुल स्लीव्स सूट का यह डिजाइन आप जरूर अपने वार्डरोब में रखें। इसे किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक लाइन सूट

डीप वी नेक की जगह आप छोटा सा वी शेप डिजाइन सूट टेलर से बनवाएं। फुल स्लीव्स लॉन्ग लेंथ सूट आप पर्व त्योहार के साथ कैजुअल लुक में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

गोरे+मोटे बाजू दिखेंगे एकदम परफेक्ट, चुनें Rubina Dilaik से 6 Blouse

BF की नजरें बस आप पर! Rose Day पर पहनें ये स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स

इश्क के डोरे डालेंगे सैया जी ! झीनी साड़ी संग पहनें Net Blouse Design

कम दाम में बड़ा धमाका ! ₹1000 में लें कैटरीना कैफ जैसे सलवार सूट