Hindi

इश्क के डोरे डालेंगे सैया जी ! झीनी साड़ी संग पहनें Net Blouse Design

Hindi

नेट ब्लाउज डिजाइन

नेट ब्लाउज साड़ी-लहंगा की खूबसूरती को बढ़ा देता है। आप भी हॉट और बोल्डनेस का तड़का एक साथ लगाना चाहती हैं तो इन फैंसी ब्लाउज डिजाइन को जरूर देखें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल वर्क नेट ब्लाउज

हल्की ऑर्गेंजा साड़ी को एस्थेटिक बनाते हुए जाह्नवी कपूर ने राउंड टेक पर फ्लोरल वर्क ट्रांसेपेरेंट ब्लाउज पहना है। आप भी इसे स्टाइल कर पिया के दिल पर कब्जा कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक नेट ब्लाउज

मॉर्डन लुक चाहिए लेकिन क्लीवेज फ्लॉन्ट नहीं करना है तो डीप नेक पर ये ब्लाउज स्टाइल करें। आप इसे टेलर भैया से ऐसा डिजाइन स्टिच कराएं जो लहंगा-साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा का थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ये ट्रांसपेरेंट ब्लाउज वेलेंटाइन डे पर पहन सकती हैं। रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज खरीदे जा सकते हैं। या फिर मोटे फैब्रिक पर इसे स्टिच कराएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक नेट ब्लाउज

पान शेप पर ये ब्लाउज सेसी लग रहा है। सुहागरात को खास बनाते हुए इसे स्टाइल करें। रेडीमेड ये ब्लाउज मिलना मुश्किल है ऐसे में इस डिजाइन जैसा हबहू ब्लाउज सिलवाएं तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी नेट ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज को यूनिक बनाते हुए ऊपर से हैवी एंब्रॉयडरी नेट लगाई गई है। ये साड़ी-लहंगा दोनों में जान डाल देगा। यहां तो नेक राउंड रखा गया है, आप चाहे तो पोंचू या फिर ब्रालेट चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक नेट ब्लाउज

राउंड नेक पर ब्लैक नेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये क्लासी+ग्लैमरस दोनों लगता है। पणनीति ने ब्लैक सीक्वेन साड़ी संग इसे वियर किया है। रेडीमेड ऐसा डिजाइन मिल जायेगा।

Image credits: instagram

कम दाम में बड़ा धमाका ! ₹1000 में लें कैटरीना कैफ जैसे सलवार सूट

ट्रेडिशनल+स्टाइल लगेगा एकदम कमाल-धमाल, पहनें सितारों से जड़ी 5 जूतियां

एक दाम में लें 2 का मजा, 6 गोल्ड झुमकी-स्टड पहन लगेंगी महलों की रानी!

मैचिंग का जमाना हुआ पुराना,पिंक साड़ी पर 5 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज