इश्क के डोरे डालेंगे सैया जी ! झीनी साड़ी संग पहनें Net Blouse Design
Other Lifestyle Feb 06 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
नेट ब्लाउज डिजाइन
नेट ब्लाउज साड़ी-लहंगा की खूबसूरती को बढ़ा देता है। आप भी हॉट और बोल्डनेस का तड़का एक साथ लगाना चाहती हैं तो इन फैंसी ब्लाउज डिजाइन को जरूर देखें।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल वर्क नेट ब्लाउज
हल्की ऑर्गेंजा साड़ी को एस्थेटिक बनाते हुए जाह्नवी कपूर ने राउंड टेक पर फ्लोरल वर्क ट्रांसेपेरेंट ब्लाउज पहना है। आप भी इसे स्टाइल कर पिया के दिल पर कब्जा कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक नेट ब्लाउज
मॉर्डन लुक चाहिए लेकिन क्लीवेज फ्लॉन्ट नहीं करना है तो डीप नेक पर ये ब्लाउज स्टाइल करें। आप इसे टेलर भैया से ऐसा डिजाइन स्टिच कराएं जो लहंगा-साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन
शिल्पा का थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ये ट्रांसपेरेंट ब्लाउज वेलेंटाइन डे पर पहन सकती हैं। रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज खरीदे जा सकते हैं। या फिर मोटे फैब्रिक पर इसे स्टिच कराएं।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेक नेट ब्लाउज
पान शेप पर ये ब्लाउज सेसी लग रहा है। सुहागरात को खास बनाते हुए इसे स्टाइल करें। रेडीमेड ये ब्लाउज मिलना मुश्किल है ऐसे में इस डिजाइन जैसा हबहू ब्लाउज सिलवाएं तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी नेट ब्लाउज
ट्यूब ब्लाउज को यूनिक बनाते हुए ऊपर से हैवी एंब्रॉयडरी नेट लगाई गई है। ये साड़ी-लहंगा दोनों में जान डाल देगा। यहां तो नेक राउंड रखा गया है, आप चाहे तो पोंचू या फिर ब्रालेट चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक नेट ब्लाउज
राउंड नेक पर ब्लैक नेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये क्लासी+ग्लैमरस दोनों लगता है। पणनीति ने ब्लैक सीक्वेन साड़ी संग इसे वियर किया है। रेडीमेड ऐसा डिजाइन मिल जायेगा।