Hindi

कम दाम में बड़ा धमाका ! ₹1000 में लें कैटरीना कैफ जैसे सलवार सूट

Hindi

एंब्रॉयडरी शरारा सूट

कैटरीना कैफ ने राउंड नेक ओपन हुक शॉर्ट कुर्ती मैचिंग शरारा के साथ स्टाइल की है। शरारा में व्हाइट एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग हैं। आप ऑनलाइन इस तरह की कुर्ती खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सलवार सूट

500-1000 रु की रेंज में कैटरीना जैसा ऑर्गेंजा सलवार पहन आप कातिल हसीना से कम नहीं लगेंगी। फॉर्मल वियर के लिए ये बेस्ट है। साथ में सिल्वर इयररिंग्स और बैंगल्स कमाल लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

नेट फ्रॉक सूट

नेट फ्रॉक सूट का जमाना फिर से लौट आया है। ये सस्ते होने के साथ लुक भी कमाल का देते हैं। आप इसे अनारकली या लॉन्ग लेंथ मे खरीदें। ऑनलाइन 1200 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

पठानी सलवार सूट

पठानी सलवार सूट कड़क लुक देता है। हाइट ज्यादा है तो इसे जरूर ट्राई करें। कटरीना ने कॉलर नेक लॉन्ग कुर्ती फुग्गे वाली पैजामी संग पहनी है। जो बहुत क्लासी लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट कलर सलवार सूट

सिल्क व्हाइट कुर्ती संग बॉर्डर वर्क ऑरेंज दुपट्टा लिये कटरीना का ग्रेस देखते बन रही है। मैचिंग से हटकर आप ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती है। फंक्शन में भी ये प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार बनारसी सूट

सोबर बनारसी फैब्रिक पर ये कलीदार सूट गाउन की कमी परी करने के लिए बेस्ट है। कैट ने फुल स्लीव में इसे चुनें। जहां नेक पर कढ़ाई दी गई है। आप स्वीव में लेस लगवाकर इसे हैवी बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

बंधनी सलवार सूट

थ्रेड वर्क पर ये बंधनी सूट बहुत सुंदर+स्टाइलिश लग रहा है। कम पैसों में मॉर्डन क्वीन दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 1K तक इसकी कई रेंज मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram

ट्रेडिशनल+स्टाइल लगेगा एकदम कमाल-धमाल, पहनें सितारों से जड़ी 5 जूतियां

एक दाम में लें 2 का मजा, 6 गोल्ड झुमकी-स्टड पहन लगेंगी महलों की रानी!

मैचिंग का जमाना हुआ पुराना,पिंक साड़ी पर 5 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

हर पीढ़ी में बनी रहेगी शान, 2gm गोल्ड नोज रिंग को बनाएं जान !