हर पीढ़ी में बनी रहेगी शान, 2gm गोल्ड नोज रिंग को बनाएं जान !
Other Lifestyle Feb 06 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
राउंड नोज पिन
नोज पिन हमेशा चेहरे के अकॉर्डिंग होनी चाहिए वरना लुक खिलकर नहीं आता। गोल चेहरे पर इस तरह की राउंड वाली नोज पिन खिलेगा। इसे 2 ग्राम में बनवाया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नग वाली नोज पिन
ज्यादा बजट नहीं है तो एक ग्राम में ऐसी नग वाली नोज पिन चुनें। डेलीवियर के लिए ये बेस्ट है। आप डेलीवियर के लिए इसे चुनें। सुनार की दुकान में ये ढेरों रेंज में मिल जायेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोती गोल्ड नोज रिंग
गोल्ड+पर्ल वर्क पर ऐसी नोज रिंग पार्टी वियर के लिए बेस्ट रहती है। आप साड़ी-लहंगा इसे पहनें। इसमें मोती का काम ज्यादा है इसलिए ये 1 ग्राम में तैयार हो जायेगा।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल नोज रिंग
बजट की टेंशन लिये बगैर आप पर्ल नोज रिंग चुनें। ये कील और लटकन दोनों डिजाइन्स मिल जायेगी। इसमें मोती-नग का काम ज्यादा है ऐसे में सोना के पैसे कम पड़ेंगे।
Image credits: social media
Hindi
हुप गोल्ड नोज रिंग
हुप गोल्ड नोज रिंग डायमंड+नग दोनों स्टाइल में मिल जायेगी। ये गोल और लंबे हर चेहरे पर खिलती है। हीरे पर तो महंगी पड़ेगी पर नग के साथ इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मराठी गोल्ड नोज रिंग
मराठी स्टाइल गोल्ड नोज रिंग 5 ग्राम में बनवा सकती हैं। ये बहुत शानदार लगती है। मोती वर्क पर इसे चुनें। वहीं,सोने का बजट नहीं है तो ड्यूप खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजस्टेबल गोल्ड नोज रिंग
एडजस्टेबल गोल्ड नोज रिंग मजबूती कमाल की देती है। यूनिकनेस+मॉर्डनिटी एक साथ चाहती हैं तो इसे तुरंत बनवा लें। 3-4 ग्राम में ये बनकर तैयार हो जाएगी।