कॉकटेल पार्टी में छाएगी मदहोशी, पहनें Nora Fatehi सी 5 ऑफ शोल्डर ड्रेस
Other Lifestyle Feb 06 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
नोरा फतेही ऑफ शोल्डर ड्रेस
नोरा फतेही अपने स्टाइल और लुक के लिए जानी जाती हैं। नोरा की आउटफिट च्वाइज भी खास है। आप भी उनके जैसी ऑफ शोल्डर आउटफिट नाइट या फिर कॉकलेट पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. चमकीली ऑफ शोल्डर ड्रेस
नोरा फतेही सी चमकीली मेटलिक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस आप भी नाइट या फिर कॉकटेल पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस कैरी कर आप महफिल में जलवा बिखेर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. डबल कलर ऑफ शोल्डर आउटफिट
आप नोरा फतेही सी डबल कलर ऑफ शोल्डर ड्रेस भी नाइट पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप रिच कॉटन या फिर सिल्क फेब्रिक में टेलर से सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस
शिफॉन फेब्रिक वाली प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस भी कमाल लगती है। लुक वाइज भी ये स्टाइलिश दिखती है। इस तरह की ड्रेस भी फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते वक्त पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. गोल्डन लेपर्ड प्रिंट ड्रेस
गोल्डन लेपर्ड प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस कॉकटेल पार्टीज के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की ड्रेस कैरी कर आप पूरी महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. वेलवेट लॉन्ग टेल ड्रेस
वेलवेट लॉन्ग टेल ऑफ शोल्डर ड्रेस भी शानदार लुक देती हैं। लैग कट फुल स्लीव्स ड्रेस यंग गर्ल्स पर खूब जंचेगी।