Hindi

हुस्न का रंग देख मदहोश होंगे मुंडे, पहनें Pratibha Ranta सी 7 साड़ी

Hindi

जरी वर्क ब्राउन ऑर्गेंजा साड़ी

24 साल की प्रतिभा रांटा ब्राउन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। साड़ी पर जरी और सीक्वेंस का काम है। आप वैलेंटाइन वीक में इस लुक को अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ऑर्गेंजा विद गोल्ड जरी वर्क

पर्पल ब्लाउज के साथ पीली साड़ी काफी गॉर्जियस लग रही है। कटआउट बॉर्डर पर जरी का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram/pratibha_ranta
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी विद गोल्डन प्रिंट

व्हाइट साड़ी पर गोल्डन प्रिंट काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। शिफॉन की इस तरह की साड़ी यंग गर्ल को खूबसूरत बनाने में मदद कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram/pratibha_ranta
Hindi

रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी विद येलो ब्लाउज

सही फैशननिस्टा वही होती है जो साड़ी और ब्लाउज को स्टाइल करना जानती हो। लापता लेडीज की इस हीरोइन ने रॉयल ब्लू साड़ी के साथ येलो फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। जो क्लासिक लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram/pratibha_ranta
Hindi

लाइट ग्रीन टिशू साड़ी

बनारसी, कांजीवरम को छोड़कर लड़कियों में टिशू साड़ी को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। प्रतिभा रांटा ने भी लाइट ग्रीन कलर की टिशू साड़ी पहनी है जो काफी गॉर्जियस लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कॉटन साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज

सिंपल कॉटन साड़ी को कैसे बोल्ड लुक दिया जा सकता है प्रतिभा रांटा से सीखें। सिंपल पर्पल कॉटन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मिरर वर्क ब्लाउज पहना है जिसका गला काफी डीप रखा गया है।

Image credits: Instagram/pratibha_ranta

बॉडी का हर अंग करेगा फ्लॉन्ट, पहनें Nora Fatehi से Body Fitted Lehenga

बिटिया के लिए सरल+संस्कारी 20 नाम, कॉपी करेंगी सहेलियां

अमंगल बनेगा शुभ मंगल, 100 गुना असरदार Evil Eye Mangalsutra!

कॉलर नेक कैंसिल, Office Kurti के लिए 10 एस्थेटिक नेकलाइन