Hindi

बॉडी का हर अंग करेगा फ्लॉन्ट, पहनें Nora Fatehi से Body Fitted Lehenga

Hindi

नोरा फतेही के लहंगा लुक करें कॉपी

नोरा फतेही की तरह अगर आप भी अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर का बॉडी फिटेड लहंगा पहनें। इसके साथ गोल्डन सीक्वेंस कट आउट डिजाइन का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न लहंगा लुक

नोरा के इस स्टाइल को भी आप मॉर्डन लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने बॉडी फिटेड सेल्फ वर्क स्कर्ट कैरी की है। उसके साथ क्रॉप टॉप और एक जैकेट पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा

नोरा जैसे लहंगे को आप प्लेन सैटिन फैब्रिक से इस स्टिच करवा सकती हैं। उन्होंने मरमेड स्टाइल का लहंगा पहना है। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और ऊपर से एक स्ट्रिंग वाला केप कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ए लाइन लहंगा लुक

सोबर और एलिगेंट लुक के लिए आप नोरा की तरह आइस ब्लू कलर का नेट का ए लाइन लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसके साथ उन्होंने स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फेदर डिजाइन लहंगा

अगर आप रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर का 3D फ्लोरल डिजाइन का लहंगा पहनें। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और लहंगे की बॉटम और स्लीव्स पर व्हाइट फेदर लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड शेड लहंगा लुक

यंग गर्ल्स पर अट्रैक्टिव लुक के लिए इस तरीके का न्यूड शेड लहंगा भी बहुत अच्छा लगता है, जिसमें 3D पैटर्न का स्लीवलेस ब्लाउज और उसके साथ नेट का बॉडी फिटेड लहंगा पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन लहंगा

नोरा की तरह अपने फिगर को एकदम बोल्ड और ग्लैमरस दिखाने के लिए आप फ्लोई फैब्रिक में इस तरह की बॉडी फिटेड स्कर्ट पहनें। जिसमें साइड में कीहोल डिजाइन है।

Image credits: Instagram

बिटिया के लिए सरल+संस्कारी 20 नाम, कॉपी करेंगी सहेलियां

अमंगल बनेगा शुभ मंगल, 100 गुना असरदार Evil Eye Mangalsutra!

कॉलर नेक कैंसिल, Office Kurti के लिए 10 एस्थेटिक नेकलाइन

मॉम की उम्र बनेगी राज, श्वेता सी 7 बॉडीकॉन देंगी यंग मिजाज