पहले आप फिर बहू,200 साल तक नहीं खोएगी चमक, खरीदें ये 7 गोल्ड मोती हार
Other Lifestyle Feb 06 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड नेकलेस
शादी में बहू को हार चढ़ाने का रिवाज हमारे देश में निभाई जाती है। हैवी हार विरासत के तौर पर आगे बढ़ती है।इसलिए गोल्ड नेकलेस खरीदते वक्त ऐसा डिजाइन चुनें जो ना कभी पुराना ना हो।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड मटर मोती हार विद हैवी पैडेंट
अगर आप इस तरह का हैवी हार खरीदते हैं तो यकीन मानिए इसका डिजाइन हमेशा ट्रेंड में ही रहेगा। बहू, फिर उनकी बहू इसे पहनकर अपनी सुंदरता में चार-चांद लगाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन स्टोन से सजा मोती गोल्ड हार
इस डिजाइन को देखकर मन खरीदने को ललच गया ना। पहले छोटी गोल्ड मोती और फिर बड़ी मोती के साथ इस हार को डिजाइन किया गया है। लॉकेट में ग्रीन स्टोन लगाया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्री लेयर गोल्ड मोती हार
साड़ी या लहंगे पर क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह की गोल्ड हार खरीद सकती हैं। थ्री लेयर में गोल्ड मोती से इस बनाया गया है और बीच में थ्री लेयर में ही चंद्र लॉकेट जोड़ा गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन स्टोन थ्री लेयर चंद्रहार
बहू या बेटी के गले की शोभा बढ़ जाएगी जब वो इस तरह का थ्री लेयर हार पहनेंगी। साड़ी-लहंगा के साथ ये बहुत ही खिलेगा। 18 या फिर 22 कैरेट गोल्ड में आप इस डिजाइन को चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी गोल्ड मोती माला हार
गोल्ड मोती से बने ये दो हार डिजाइन भी काफी गॉर्जियस लग रहे हैं। गोल्ड की कीमत वक्त के साथ बढ़ती है। ऐसे में इस तरह के हार ना सिर्फ सुंदरता बढ़ाएंगे, बल्कि धन में इजाफा होगा।