Hindi

एक दाम में लें 2 का मजा, 6 गोल्ड झुमकी-स्टड पहन लगेंगी महलों की रानी!

Hindi

लें झुमकी के साथ स्टड का मजा

गोल्ड के बढ़ते दाम के कारण कुछ भी खरीदना मुश्किल दिख रहा है। अगर आप गोल्ड स्टड झुमकी खरीदती हैं तो एक साथ 2 फैशन पिकअप कर सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

हाफ सर्कल डिजाइन इयररिंग्स

कान में हैवी इयररिंग्स पहनना है तो हाफ सर्कल डिजाइन इयररिंग्स भी कैरी किए जा सकते हैं। आपको स्टड्स में 3 D डिजाइन फ्लावर लुक भी मिल जाएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्लोरल डिजाइन झुमकी स्टड

आपको गोल्डन में फ्लोरल डिजाइन की झुमकी और स्टड साथ में मिल जाएंगे। आप उन्हें चाहे तो झुमकी हटाकर केवल फ्लोरल स्टड्स पहन सुंदर दिख सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

लटकन वाले झुमके

आजकल केज के साथ लटकन वाले झुमके डिजाइन भी खूब फेमस हो रहे हैं। आप ऐसे डिजाइन को पहनकर भी खूब सुंदर दिख सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मयूर डिजाइन इयररिंग्स

झुमकी के साथ मयूर डिजाइन स्टड्स जुड़े हुए हैं। आप झुमकी को हटाकर केवल स्टड्स पहन अपने कानों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मल्टीलेयर झुमकी

अगर आपको हैवी झुमकी लुक चाहिए तो एक या 2 नहीं बल्कि मल्टीलेयर झुमकी पहन खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।

Image credits: PINTEREST

मैचिंग का जमाना हुआ पुराना,पिंक साड़ी पर 5 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

हर पीढ़ी में बनी रहेगी शान, 2gm गोल्ड नोज रिंग को बनाएं जान !

पहनावा बयां करेगा दिल का इशारा! पहनें Mawra Hocane से 7 हैवी सूट

पहले आप फिर बहू,200 साल तक नहीं खोएगी चमक, खरीदें ये 7 गोल्ड मोती हार