गोल्ड के बढ़ते दाम के कारण कुछ भी खरीदना मुश्किल दिख रहा है। अगर आप गोल्ड स्टड झुमकी खरीदती हैं तो एक साथ 2 फैशन पिकअप कर सकती हैं।
कान में हैवी इयररिंग्स पहनना है तो हाफ सर्कल डिजाइन इयररिंग्स भी कैरी किए जा सकते हैं। आपको स्टड्स में 3 D डिजाइन फ्लावर लुक भी मिल जाएगा।
आपको गोल्डन में फ्लोरल डिजाइन की झुमकी और स्टड साथ में मिल जाएंगे। आप उन्हें चाहे तो झुमकी हटाकर केवल फ्लोरल स्टड्स पहन सुंदर दिख सकती हैं।
आजकल केज के साथ लटकन वाले झुमके डिजाइन भी खूब फेमस हो रहे हैं। आप ऐसे डिजाइन को पहनकर भी खूब सुंदर दिख सकती हैं।
झुमकी के साथ मयूर डिजाइन स्टड्स जुड़े हुए हैं। आप झुमकी को हटाकर केवल स्टड्स पहन अपने कानों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
अगर आपको हैवी झुमकी लुक चाहिए तो एक या 2 नहीं बल्कि मल्टीलेयर झुमकी पहन खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।
मैचिंग का जमाना हुआ पुराना,पिंक साड़ी पर 5 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज
हर पीढ़ी में बनी रहेगी शान, 2gm गोल्ड नोज रिंग को बनाएं जान !
पहनावा बयां करेगा दिल का इशारा! पहनें Mawra Hocane से 7 हैवी सूट
पहले आप फिर बहू,200 साल तक नहीं खोएगी चमक, खरीदें ये 7 गोल्ड मोती हार