BF की नजरें बस आप पर! Rose Day पर पहनें ये स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स
Other Lifestyle Feb 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कोर्सेट ड्रेस
कोर्सेट आउटफिट तो अभी ट्रेंड में है, तो आप भी इस तरह के क्लासी मैक्सी ड्रेस या फिर बॉडीकॉन ड्रेस पेस्टल कलर में अपने रोज़ डे को स्पेशल बनाने के लिए खरीदें और खूबसूरत लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर साटन गाउन
साटन गाउन का ये पीस और कलर रोज़ डे के लिए एक बहुत बढ़िया पीस है, लॉन्ग लेंथ के कारण आप इसे अपने पार्टी के लिए वियर करें और ग्लैमरस लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल मिनी ड्रेस
मिनी ड्रेस शॉर्ट हो या लॉन्ग गर्ल ये पिंक आउटफिट जो आपको पार्टी की जान और शान दोनों बना देगी। इस ड्रेस के बॉटम में खूबसूरत छोटे-छोटे रोज़ बने हुए हैं, जो इसे शानदार लुक दे रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रोज़ प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस
रोज़ प्रिंटेड बॉडीकॉन आउटफिट तो आपके रोज़ डे पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट है, इस ड्रेस को आप शाम के वक्त इवनिंग डेट के लिए वियर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल कलर ऑफशोल्डर गाउन
पेस्टल कलर के ये ऑफशोल्डर गाउन न सिर्फ आपके बीएफ को दीवाना बनाएगी बल्कि वो आपको एकटक देखते भी रह जाएंगे। आउटफिट का ये शानदार पीस रोज़ डे के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल लॉन्ग मिक्सी ड्रेस
पलक तिवारी की तरह आपको भी करना है BF को काबू में तो इस तरह के पेस्टल कलर के लॉन्ग मिक्सी ड्रेस पहनें और रोज़ डे को गुलाब की फूल की तरह दिल में छा जाएं।