Hindi

BF की नजरें बस आप पर! Rose Day पर पहनें ये स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स

Hindi

कोर्सेट ड्रेस

कोर्सेट आउटफिट तो अभी ट्रेंड में है, तो आप भी इस तरह के क्लासी मैक्सी ड्रेस या फिर बॉडीकॉन ड्रेस पेस्टल कलर में अपने रोज़ डे को स्पेशल बनाने के लिए खरीदें और खूबसूरत लुक पाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर साटन गाउन

साटन गाउन का ये पीस और कलर रोज़ डे के लिए एक बहुत बढ़िया पीस है, लॉन्ग लेंथ के कारण आप इसे अपने पार्टी के लिए वियर करें और ग्लैमरस लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल मिनी ड्रेस

मिनी ड्रेस शॉर्ट हो या लॉन्ग गर्ल ये पिंक आउटफिट जो आपको पार्टी की जान और शान दोनों बना देगी। इस ड्रेस के बॉटम में खूबसूरत छोटे-छोटे रोज़ बने हुए हैं, जो इसे शानदार लुक दे रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोज़ प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस

रोज़ प्रिंटेड बॉडीकॉन आउटफिट तो आपके रोज़ डे पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट है, इस ड्रेस को आप शाम के वक्त इवनिंग डेट के लिए वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर ऑफशोल्डर गाउन

पेस्टल कलर के ये ऑफशोल्डर गाउन न सिर्फ आपके बीएफ को दीवाना बनाएगी बल्कि वो आपको एकटक देखते भी रह जाएंगे। आउटफिट का ये शानदार पीस रोज़ डे के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लॉन्ग मिक्सी ड्रेस

पलक तिवारी की तरह आपको भी करना है BF को काबू में तो इस तरह के पेस्टल कलर के लॉन्ग मिक्सी ड्रेस पहनें और रोज़ डे को गुलाब की फूल की तरह दिल में छा जाएं।

Image credits: Instagram

इश्क के डोरे डालेंगे सैया जी ! झीनी साड़ी संग पहनें Net Blouse Design

कम दाम में बड़ा धमाका ! ₹1000 में लें कैटरीना कैफ जैसे सलवार सूट

ट्रेडिशनल+स्टाइल लगेगा एकदम कमाल-धमाल, पहनें सितारों से जड़ी 5 जूतियां

एक दाम में लें 2 का मजा, 6 गोल्ड झुमकी-स्टड पहन लगेंगी महलों की रानी!