मंगलसूत्र का मोह छोड़ पहनें हसली डिजाइन नेकलेस,5G गोल्ड में होगा तैयार
Other Lifestyle Feb 06 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
हसली डिजाइन नेकलेस 2025
सोने में वही चेन और मंगलसूत्र पहन कर आप बोर हो चुकी हैं, तो इस बार 5 ग्राम सोने में आप हसली डिजाइन के नेकलेस बनवा लें। जो बहुत ही ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
नक्काशी किया हुआ हसली नेकलेस
5 ग्राम गोल्ड में आप बारीक नक्काशी का काम किया हुआ हसली डिजाइन का नेकलेस चुन सकती हैं, जिसमें नीचे एक ड्रॉपलेट मोती भी दिया हुआ है। यह आपके लुक को एनहांस करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडी हसली नेकलेस
कम गोल्ड में अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो एक ऐसा हसली नेकलेस चुन सकती हैं। जिसमें सेल्फ नक्काशी वर्क किया हुआ है, इसे टाई करने के लिए डोरी दी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जडाऊ हसली नेकलेस डिजाइन
हसली नेकलेस में अगर आप कुछ हैवी चाहती हैं, तो इस तरह से मीनाकारी किया हुआ जडाऊ हसली नेक पीस चुन सकती हैं। जिसमें मोती या फिर एमराल्ड की ड्रॉपलेट्स हैंगिंग में डलवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंटीक हसली डिजाइन नेकलेस
आजकल एंटी ज्वेलरी का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप एडजेस्टेबल हसली नेकलेस चुन सकती हैं, जिसमें फ्रंट में खूबसूरत सा डिजाइन दिया है और इसे आप एडजस्ट करके गले में पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन हसली डिजाइन नेकलेस
अगर आपको कुंदन की ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो हसली डिजाइन पतली से गोल्ड कड़े में आप कुंदन की ड्रॉपलेट्स डलवा सकती हैं। इसी से मैच करते हुए इयररिंग्स पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेंडेंट हसली नेकलेस
गोल्ड के सिंपल से हसली नेकलेस में आप एक बड़ा सा स्टोन वाला पेंडेंट डलवा कर एक मॉडर्न डिजाइन का हसली बनवा सकती हैं और इसे वेस्टर्न आउटफिट पर भी कैरी कर सकती हैं।