Hindi

मंगलसूत्र का मोह छोड़ पहनें हसली डिजाइन नेकलेस,5G गोल्ड में होगा तैयार

Hindi

हसली डिजाइन नेकलेस 2025

सोने में वही चेन और मंगलसूत्र पहन कर आप बोर हो चुकी हैं, तो इस बार 5 ग्राम सोने में आप हसली डिजाइन के नेकलेस बनवा लें। जो बहुत ही ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

नक्काशी किया हुआ हसली नेकलेस

5 ग्राम गोल्ड में आप बारीक नक्काशी का काम किया हुआ हसली डिजाइन का नेकलेस चुन सकती हैं, जिसमें नीचे एक ड्रॉपलेट मोती भी दिया हुआ है। यह आपके लुक को एनहांस करेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी हसली नेकलेस

कम गोल्ड में अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो एक ऐसा हसली नेकलेस चुन सकती हैं। जिसमें सेल्फ नक्काशी वर्क किया हुआ है, इसे टाई करने के लिए डोरी दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जडाऊ हसली नेकलेस डिजाइन

हसली नेकलेस में अगर आप कुछ हैवी चाहती हैं, तो इस तरह से मीनाकारी किया हुआ जडाऊ हसली नेक पीस चुन सकती हैं। जिसमें मोती या फिर एमराल्ड की ड्रॉपलेट्स हैंगिंग में डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक हसली डिजाइन नेकलेस

आजकल एंटी ज्वेलरी का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप एडजेस्टेबल हसली नेकलेस चुन सकती हैं, जिसमें फ्रंट में खूबसूरत सा डिजाइन दिया है और इसे आप एडजस्ट करके गले में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन हसली डिजाइन नेकलेस

अगर आपको कुंदन की ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो हसली डिजाइन पतली से गोल्ड कड़े में आप कुंदन की ड्रॉपलेट्स डलवा सकती हैं। इसी से मैच करते हुए इयररिंग्स पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंडेंट हसली नेकलेस

गोल्ड के सिंपल से हसली नेकलेस में आप एक बड़ा सा स्टोन वाला पेंडेंट डलवा कर एक मॉडर्न डिजाइन का हसली बनवा सकती हैं और इसे वेस्टर्न आउटफिट पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

रिवीलिंग में नहीं है स्टाइल, ऑफिस के फैशन में चुनें 8 नेकलाइन सूट

गोरे+मोटे बाजू दिखेंगे एकदम परफेक्ट, चुनें Rubina Dilaik से 6 Blouse

BF की नजरें बस आप पर! Rose Day पर पहनें ये स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स

इश्क के डोरे डालेंगे सैया जी ! झीनी साड़ी संग पहनें Net Blouse Design