आप प्रिंट के बजाय सिल्क साड़ी में रोज की एंब्रॉयडरी भी चुन सकती हैं। साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।
साड़ी में यूनिकनेस चाहती हैं तो शरारा डिजाइन रोज मोटिफ्स साड़ी पहन सज सकती हैं। साड़ी के साथ सर्कल बैक नेक ब्लाउज पहन सज जाएं।
आप रोज डिजाइन की प्रिंट साड़ी को रोज डे दिन पहन मौके को खास बना सकती हैं।व्हाइट साड़ी के साथ पिंक कलर का वी नेक ब्लाउज पहनें।
कटआउट बॉर्डर वाली ऑर्गेंजा साड़ी में पिंक और व्हाइट कलर के रोज प्रिंट दिए हुए हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
पिंक टिशू सिल्क साड़ी के बॉर्डर में सिल्वर जरी के साथ ही रोज डिजाइन क्रिएट किया गया है। आप भी ऐसा लुक पा सकती हैं।
सफेद साड़ी में लाल या गुलाबी रंग के गुलाब दिखने में काफी गॉर्जियस लगते हैं। आपको ऐसे वर्क की साड़ी 2 हजार के अंदर मिल जाएगी।
चांदी की चमक पड़ेगी फीकी ! खरीदें रु150 वाली आर्टिफिशियल पायल
Office में दिखेंगी 'परम सुंदरी', पहनें आलिया भट्ट से 5 झुमके
Chanakya Niti: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, चुप रहना ही समझदारी
20+ गर्ल्स लगेंगी डीवा ! पार्टी में पहनें Khushi Kapoor सी 5 साड़ियां