Hindi

Girls हो जाएंगी लट्टू! Valentine Day पर पहनें शाहिद कपूर से 5 कोट-पैंट

Hindi

ब्लॉक कोट-पैंट

इस फोटो में शाहिद व्हाइट कलर ब्लॉक कोट और पैंट में नजर आ रहे हैं। उनका यह आउटफिट काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। अगर आप भी ऐसा कुछ पहनना चाहते हैं, तो इसे नजदीकी मार्केट से खरीद लें।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रिंटेड कोट-पैंट

शाहिद इसमें प्रिंटेड कोट में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे कोट्स आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इसे शाहिद ने सिंपल पैंट के साथ कैरी किया है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रेंडी ब्लेजर-बैगी पैंट्स

शाहिद इसमें ट्रेंडी ब्लेजर और बैगी पैंट्स में नजर आ रहे हैं। उनका यह कॉम्बिनेशन काफी क्लासी लग रहा है। इसे आप इस वैलेंटाइन डे पर जरूर ट्राई करें।

Image credits: Social Media
Hindi

डार्क कलर कोट-पैंट

शाहिद इसमें रॉयल लुक में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे डार्क कलर कोट-पैंट आप ऑफिस हो या ऑफिस पार्टी दोनों में ही पहन सकते हैं। यह आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइनिंग कोट-नैरो पैंट

वैलेंटाइन डे पर आप ऑफिस में शाहिद के इस सूट को कॉपी कर सकते हैं। इस तरह के आउटफिट आप ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media

Valentine Week 2025: रोज डे पर करें प्यारे मैसेज से लव वीक की शुरुआत

गुलाब की चमक से आएगी गालों में लालिमा! चुनें रोज डे में 6 साड़ी

चांदी की चमक पड़ेगी फीकी ! खरीदें रु150 वाली आर्टिफिशियल पायल

Office में दिखेंगी 'परम सुंदरी', पहनें आलिया भट्ट से 5 झुमके