Hindi

भैया की हल्दी-मेहंदी में बहन के ठाठ, प्रियंका से चुनें लहंगा-गाउन

Hindi

भाई के हल्दी में प्रियंका चोपड़ा के जलवे

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भाई की वेडिंग को खूब एन्जॉय कर रही हैं। हल्दी सेरेमनी में वो येलो डोंगरी लहंगा में नजर आईं।

Image credits: Our own
Hindi

डोंगरी लहंगा में लूट ली PC ने महफिल

विदेशी बहू देश में आकर देसी लुक में नजर आईं। डोंगरी लहंगा में वो क्लासिक लुक देती दिखाई दीं। स्ट्रैप्स लॉन्ग टॉप के साथ नेट लहंगा जोड़ा था। हैवी इयरिंग्स के साथ लुक पूरा किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सास-ससुर के साथ मेहंदी सेरेमनी में पीसी का अंदाज

प्रियंका चोपड़ा भाई सिद्धार्थ की मेहंदी सेरेमनी में जहां वेस्टर्न आउटफिट में दिखीं। वहीं अपने विदेशी सास और ससुर को देसी रंग दिया। पिंक साड़ी में सासू मां बेहद हसीन लगीं।

Image credits: Our own
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस वर्क गाउन में प्रियंका चोपड़ा

भाई की मेहंदी में प्रियंका चोपड़ा ने मल्टीकलर गाउन पहना था। सीक्वेंस वर्क से गाउन पर फ्लावर डिजाइन बनाए गए थे। आप भी इस तरह के आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डायमंड नेकलेस विद स्टड

प्रियंका ने खूबसूरत गाउन के साथ डायमंड नेकलेस पहना था। वहीं स्टड ईयरिंग्स को जोड़ा था। ऑफ शोल्डर गाउन के साथ उन्होंने सटल मेकअप रखा था। भाई की शादी में आप भी इस लुक को ट्राई करें।

Image credits: Our own

सूरज सी चमकेगी गोरी काया! सूट-लहंगे संग वियर करें मिरर वर्क 6 दुपट्टे

सूट हो या साड़ी, ऑफिस में पहनें Artificial Bichhiya के ट्रेंडी डिजाइन!

Girls हो जाएंगी लट्टू! Valentine Day पर पहनें शाहिद कपूर से 5 कोट-पैंट

Valentine Week 2025: रोज डे पर करें प्यारे मैसेज से लव वीक की शुरुआत