Hindi

मचल उठेगा 'दिलबर' का दिल ! प्लाजो-शरारा छोड़ पहनें पठानी सूट

Hindi

पठानी सलवार सूट

अनारकली-प्लाजो और शरारा से हटकर ससुराल में पठानी सलवार सूट पहनें। ये मॉर्डन लगने के साथ लुक भी जोरदार देंगे। आप इन्हें 1000 रु तक ऑनलाइन या रेडीमेड कही से भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल वर्क सूट

पठानी सूट कॉलर नेक पर आती है। फ्लोरल वर्क पर तैयार ये सूट वाकई शानदार लग रहा है। जहां लूज पैंट संग ब्लून स्लीव दी गई हैं। आप भी बालों को कर्ल करते हुए इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉलर नेक पठानी सूट

फैशन में ट्विस्ट जोड़ते हुए कॉलर नेक पठानी सूट एड करें। फोटो में कुर्ती वेवी कट पर रखी गई है। आप ससुराल के किसी फंक्शन में या फिर ऑफिस वियर में भी इसे पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बंधनी सलवार सूट

बंधनी वर्क पर ये पठानी सूट बजट में बिल्कुल फिट बैठेगा। रेडीमेड 1000 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। अटायर को थोड़ा अट्रेक्टिव बनाना है तो न्यूड मेकअप संग सिल्वर इयररिंग्स कैरी करें। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

500-800 रु की रेंज में प्रिंटेड पठानी सूट डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। दुपट्टा लेने से बचना हैं तो इसे स्टाइल करें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे सूट सिलवाएं जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

साटन-प्रिंट पठानी सूट

साटन प्रिंट पठानी सूट आपको मॉर्डन महारानी दिखाएगा। फोटो में कॉलर नेक पर यू कट कुर्ती मैचिंग अफगानी संग पहनी गई है। आप कंफर्ट+स्टाइल का कॉम्बों ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें।

Image credits: social media
Hindi

अफगानी वाला पठानी सूट

फुल नेक पर ये हल्का पठानी सूट यंग गर्ल्स पर ज्यादा खिलेगा। ऑनलाइन स्टोर पर ये 500-1500 की रेंज में मिल जायेंगे। हालांकि कोशिश करें, ये सूट हल्के हों तभी लुक खिलकर आता है। 

Image credits: social media

23 की गर्ल्स पतली कमर करें फ्लॉन्ट, पहनें Sreeleela सी 8 साड़ी

टीशू+ऑर्गेंजा को जाओ भूल, नेट की लेटेस्ट 8 साड़ी में फ्लॉन्ट करो फिगर

पक्की सहेली भी खाएगी रश्क! कॉपी करें Kiara Advani के लहंगा लुक्स

बेकार नहीं शूज बॉक्स, बच्चों के क्राफ्ट में 8 तरह से करें इस्तेमाल